भारत ने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में 4 विकेट से धूल चटाई। लेकिन इस हार को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर पचा नहीं पा रहे हैं। मुकाबले में भारत की जीत को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कभी वो भारत को बेईमान कहते हैं तो कभी टॉस पर सवाल उठाते हैं।
इसी बीच लगता है कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को भी ये करारी शिकस्त हजम नहीं हो रही है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल को लेकर अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया दी है। जिसे सुनकर भारतीय समर्थक होने के नाते आप भी आग-बबूला हो जाएंगे। आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा है आईए जानते हैं।
डर-डर के खेलते हैं राहुल और रोहित
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत की सलामी जोड़ी सस्ते में आउट हो गई थी। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम में जश्न का महौल था। उसके बाद भारत के 4 विकेट महज 31 रनों पर गिरे, तो मानों पाकिस्तान टीम की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। वहीं टीम इंडिया के 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से ये मुकाबला निल जाएगा। लेकिन अंत में कोहली और हार्दिक की साझेदारी ने टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई।
इसी जीत के 3 दिन बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने रोहित और राहुल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने रोहित और राहुल के बारे में अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बात करते हुए कहा,
"टीम इंडिया को जीत की बहुत-बहुत बधाई। लेकिन अगर सलामी जोड़ी की बात करें तो दोनों दबे-दबे लग रहे हैं, डरे-डरे लग रहे थे। बहुत फंसे हुए दिखाई दे रहे थे। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर थोड़ा सा खुद को शांत करें। कप्तान के तौर पर रोहित अपनी बैटिंग भी गंवा रहे हैं और केएल राहुल अपने आप को बहुत ज्यादा फोकस करके फंसा रहे हैं और अपना विकेट जल्दी गिरा रहे हैं।"
Shoaib Akhtar ने केएल राहुल को दी सलाह
शोएब (Shoaib Akhtar) ने राहुल को सलाह देते हुए कहा कि
"राहुल इतना प्रेशर महसूस ना करें। अभी इंडिया 1 मुकाबला ही जीता है। विश्व कप में और पाकिस्तान 1 मुकाबला हारा है। अभी हमने दोबारा भी मिलना है भारत से। भारत को हमें दोबारा फेंटा लगाना ही लगाना है। वो हमने आगे चलकर लगाना है।"
बता दें कि पाकिस्तान का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को जिम्बाब्वे से खेला जाना है। वहीं भारत का भी उसी दिन नीदरलैंड के साथ मुकाबला खेला जाना है।