T20 WORLD CUP: Shoaib Akhtar ने न्यूजीलैंड को दी खुली चेतावनी, बोले- कीवी टीम को नहीं भागने देना है

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shoaib Akhtar on New Zealand-T20 World Cup 2021

ICC T20 World Cup 2021 के सबसे बड़े मुकाबले का इंतजार 24 अक्टूबर को खत्म होने जा रहा है. उससे पहले ही शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने न्यूजीलैंड टीम को बड़ी चेतावनी दे दी है. हाल ही में कीवी टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची हुई थी. लेकिन, सीरीज की शुरूआत होने से पहले ही सुरक्षा कारणों से मना कर दिया था और बिना खेले पूरी टीम वापस अपने देश लौट गई थी. इसके बाद से ही पाक टीम के खिलाड़ियों में गुस्सा भरा हुआ है. ऐसे में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक बार फिर से कीवी टीम को जमकर खरी खोटी सुनाई है.

T20 world cup में उतरने से पहले न्यूजीलैंड टीम अख्तर ने दी चेतावनी

Shoaib Akhtar on New Zealand

आजतक की ओर से आयोजित किए गए सलाम क्रिकेट कार्यक्रम में बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने कहा 24 अक्टूबर को होने वाले मैच का प्रेशर भारत पर ज्यादा है. लेकिन, हम अपना पूरा गुस्सा न्यूजीलैंड पर उतारेंगे. हमें आप पर गुस्सा नहीं है हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे. वो हमारे घर पर जो मैच हो रहे थे उन्हें छोड़कर चले गए.

सितंबर, 2021 में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थी. कई सालो के बाद ये पहली बार था जब कोई विदेशी टीम पाकिस्तान में श्रृंखला खेलने पहुंची थी. लेकिन, मैच से ठीक एक दिन पहले न्यूजीलैंड ने सीरीज खेलने से इनकार कर दिया. कीवी बोर्ड की ओर से कहा गया कि उनके पास सुरक्षा को लेकर खतरे का अलर्ट आया है. इसलिए वो वापस जाना बेहतर समझते हैं.

न्यूजीलैंड को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

Shoaib Akhtar on New Zealand

इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने तुरंत पाकिस्तान छोड़ दिया था. इस बारे में बात करते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि "जाहिर है पाकिस्तान में जो हुआ वह पाकिस्तान क्रिकेट, उनके खिलाड़ियों और हमारे खिलाड़ियों के लिए दुखद था जो उस मौके से चूक गए. हम वहां जो भी हुआ है उसे बदल नहीं सकते. हम बस इतना कर सकते हैं कि टूर्नामेंट की तैयारी करें और हम पहले पाकिस्तान का सामना करें."

इतना ही नहीं उन्होंने यह बात भी कहा कि, 'न्यूजीलैंड को नहीं भागने देना है अब लेकिन, छोड़ना इंडिया को भी नहीं है.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे से अब तक 5 बार भिड़ चुके हैं और पांचों बार जीत सिर्फ भारत की हुई है. यानी कि विश्व कप में एक बार भी भारतीय टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.

SHOAIB AKHTAR ICC T20 World Cup 2021 PAK vs NZ