Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक दौर में अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में थे. उनकी खतरनाक गेंदबाजी के आगे महान से महान क्रिकेटर भी भय खाते थे. उनकी गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक किसी जंग लड़ने से कम नहीं था. वह क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते हैं.
उनके नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकने का एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन, हैरानी की बात तो यह है कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि वो किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी से डरते थे.
शोएब अख्तर को इस खिलाड़ी से लगता था सबसे ज्यादा डर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अकसर अपने बोल्ड और विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. लेकिन, हम आपको उनके किसी विवादित या बोल्ड बयान के बारे में नहीं बल्कि उनके एक हैरान करने वाले कबूलनामे वाले बयान के बारे में बताने जा रहे हैं. जिस गेंदबाज से पूरी दुनिया के बल्लेबाज खौफ खाते थे उसे भी किसी ऐसे खिलाड़ी से डर लगता था जिसके सामने वो गेंदबाजी करने से पहले सोचते थे.
ऐसा हम नहीं बल्कि खुद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बताया था. उन्होंने सबसे कठिन बल्लेबाज के बारे में बात करते हुए मुथैया मुरलीधरन का नाम बताया था जिससे वो डरते थे. यूं तो मुरलीधरन खुद अपनी गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में पहचाने जाते थे. जिनके रिकॉर्ड तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल है. लेकिन, इसके बावजूद अख्तर को उन्हीं को गेंदबाजी करने में डर लगता था. मुरलीधरन ने अपने करियर में 133 टेस्ट मैच खेले जिसमें 1261 रन बनाए. वहीं अपने खेले 350 वनडे मैचों में 674 रन बनाए.
शोएब अख्तर ने मुरलीधरन को लेकर दिया था ये बयान
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा था कि,
"मुथैया मुरलीधरन सबसे मुश्किल बल्लेबाज हैं जिन्हें मैंने गेंदबाजी की है. मैं मजाक भी नहीं कर रहा हूं उसने मुझसे अनुरोध किया कि मैं उसे न मारूं और मुझसे कहा कि अगर मैं उसे बाउंसर से मारूंगा तो वह मर जाएगा. कृपया गेंद को पिच करें और मैं आपको विकेट दे दूंगा. जब भी मैं गेंद को पिच करता था तो वह जोर से स्लैश करते थे और मुझसे कहते थे कि उसने इसे गलती से मारा था."
शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट करियर में किया है शानदार प्रदर्शन
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच में 25.7 की औसत से 178 विकेट लिए हैं. वही उन्होंने 163 वनडे मैचों में 24.98 की औसत से 247 विकेट लिए हैं. 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.74 की औसत से 19 विकेट लिए हैं.