पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा, "सचिन तेंदुलकर के जमाने में ये होता, तो वो बना लेते 1 लाख रन"

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sachin Tendulkar

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. शोएब अपने समय के ज़बरदस्त गेंदबाज़ थे. इन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी गेंदबाज़ी के दम से खूब नाम कमाया है. आज कल शोएब अख्तर क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपने यूट्यूब चैनल पर आए दिन बयान देते रहते हैं. बता दें कि शोएब क्रिकेट के नए रूल्स या नियम से बिल्कुल खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि ये नियम बल्लेबाज़ों के फेवर में हैं. जिसके चलते गेंदबाज़ खुलकर गेंदबाज़ी नहीं कर पाते. ऐसे में इन इंटरनेशनल क्रिकेट रूल्स की धज्जियां उड़ाते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक और बड़ा बयान दिया है.

Shoaib Akhtar ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

shoaib akhtar

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों के संबंध में बात करते हुए कहा कि अगर सचिन तेंदुलकर के ज़माने में ये नियम होते तो, सचिन 1 लाख रन जड़ देते.

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, "आपके पास दो नई गेंदें हैं. आपने नियम सख्त कर दिए हैं. आप आजकल बल्लेबाजों को बहुत फायदा देते हैं. अब आप तीन रिव्यू (DRS) की अनुमति देते हैं. अगर सचिन के जमाने में हमारे पास तीन रिव्यू होते तो वह 1 लाख रन बना लेते."

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे कहा कि उनको विश्व के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर पर दया आती है कि जिस युग में वह क्रिकेट खेलते थे, उस युग में उन्होंने 3 अलग-अलग पीडियों के महान गेंदबाज़ों के सामने बल्लेबाज़ी की है.

अख्तर ने कहा कि, "मुझे वास्तव में उन पर दया आती है। मुझे सचिन पर दया आती है कि वह शुरू में वसीम (अकरम) और वकार (यूनिस) के खिलाफ खेले, उन्होंने शेन वार्न के खिलाफ खेला, फिर उन्होंने (ब्रेट) ली और शोएब (अख्तर) का सामना किया, और बाद में उन्होंने अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेला. इसलिए मैं उन्हें बहुत टफ बल्लेबाज कहता हूं."

सचिन विश्व के सभी अच्छे गेंदबाज़ों के सामने खेले हैं, और उनके खिलाफ सचिन ने खूब रन भी बतौर हैं , इसलिए सचिन को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है.

रवि शास्त्री ने भी अंतरराष्ट्रीय नियमों को लेकर कही थी ये बड़ी बात

Ravi Shastri

दरअसल इस समय ओमान में लेजेंड्स लीग क्रिकेट का टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें विश्व के सब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. उसमें शोएब अख्तर ने भी हिस्सा लिया है और साथ ही लेजेंड्स लीग क्रिकेट का कमिश्नर भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को बनाया गया है.

ऐसे में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) रवि शास्त्री का इंटरव्यू ले रहे थे जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कोच से आज कल के क्रिकेट नियमों को लेकर उनके विचार पूछे थे. जिस पर रवि शास्त्री ने कहा था कि,"यदि आपको संतुलन बनाना है, तो आपको एक ओवर को 2 बाउंसर तक सीमित नहीं रखना चाहिए। उन्हें बढ़ाएं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि यह रोमांचक है."

इसी बीच रवि शास्त्री से बात करते हुए शोएब अख्तर ने भी कहा कि, "आजकल बहुत बल्लेबाजी के अनुकूल क्रिकेट है। इससे पहले, एक बल्लेबाज के रूप में, आप भी तेज गेंदबाजों का आनंद लेते थे, जो आपके बाल उड़ते हुए, बाउंसर करते हुए आपके पास आते थे."

Ravi Shastri sachin tendulkar icc SHOAIB AKHTAR