पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने स्पोर्ट्सकीड़ा के शो "एसके टेल्स" में आईपीएल 2008 के पहले सीजन के पूर्व युवा एबी डी विलियर्स के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए चौंका देने वाला खुलासा किया। शोएब अख्तर ने बातचीत करते हुए खुलासा किया कि दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) एक दिन खेल के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक बनेंगे। आइए जानते हैं कि शोएब का एबी को लेकर और क्या कहना है....
Shoaib Akhtar ने एबी को लेकर दिया बयान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/england-v-pakistan-3rd-natwest-odi_18684eb2-4e6b-11eb-983b-26bf3b8bba69_1626146946433.webp)
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने स्पोर्ट्सकीड़ा के शो "एसके टेल्स" में आईपीएल 2008 के पहले सीजन के पूर्व युवा एबी डीविलियर्स के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा कि,
"मैं 2008 में एबी डिविलियर्स से मिला था जब आईपीएल शुरू होने वाला था। हम दिल्ली में एक प्राइवेट पार्टी में खड़े होकर मस्ती कर रहे थे। मैंने उनसे कहा, 'आप जल्द ही दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने जा रहे हैं और अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बन जाएंगे।''
Shoaib Akhtar ने एबी को आउट करने की योजना का किया खुलासा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/photo_2022-03-08_17-48-12.jpg)
शोएब अख्तर ने आगे यह भी खुलासा किया कि किस तरह आईपीएल 2008 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज को आउट करने की योजना बनाई थी। पूर्व तेज गेंदबाज कहा,
'सौभाग्य से जब भी मैंने उन्हें गेंदबाजी की, मुझे लगा कि मैं एबी डी विलियर्स को आसानी से आउट कर सकता हूं। जब हम आईपीएल में खेले तो मुझे पता था कि वह पुल शॉट खेलेंगे लेकिन वह लेट हो जायेंगे क्योंकि गति बहुत ज्यादा है। ठीक ऐसा ही हुआ और पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह मिड-विकेट पर कैच आउट हुए।"
एबी डी विलियर्स 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। शोएब अख्तर का रोल करने में डी विलियर्स को परेशानी होती थी और ये कहानी उनके आंकड़े भी बयां करती है। टेस्ट क्रिकेट में अख्तर की पांच गेंदों में एक रन बनाकर डी विलियर्स उनके शिकार बने हैं। उन्होंने वनडे में 63 गेंदों में 52 रन बनाए हैं लेकिन दो बार अपना विकेट भी गंवा चुके हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में डी विलियर्स तीन गेंदों में बिना कोई रन बनाए एक बार रावलपिंडी का शिकार हो चुके हैं।