पैगंबर विवाद में कूदे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर, मोदी सरकार को लेकर कह दी बड़ी बात
Published - 10 Jun 2022, 12:06 PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं इस विवाद में कुछ लोग सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को सपोर्ट कर रहे हैं तो, कुछ लोग भारत सरकार की कार्रवाही का स्वागत कर रहे हैं. ऐसे में शोएब अख्तर ने भारत सरकार की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है.
Shoaib Akhtar ने मोदी सरकार के लिए कही ये बात
https://twitter.com/shoaib100mph/status/1534952101905805315
नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने मुस्लिम समाज के पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इस मामले पर भारतीय सरकार ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया था. नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान पर गल्फ कंट्री में आपत्ति जताई गई थी.
जिसके बाद यह मामला इंटरनेशल बन गया और थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मगर भारत सरकार द्वारा की गई कार्रवाही की कई देशों ने मोदी सरकार की तारीफ की है. वहीं इस मामले पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा,
'पैगंबर मोहम्मद साहब का सम्मान ही हम लोगों के लिए सबकुछ है. हमारा जीना-मरना और कुछ भी करना सिर्फ और सिर्फ उनके लिए है. हमारे प्यारे पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर कहे गए असम्मानजनक शब्दों की मैं कड़ी निंदा करता हूं. इस शर्मनाक हरकत करने वाले लोगों को सस्पेंड करने के भारतीय सरकार के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. भारतीय सरकार को यह तय करना चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई और इस तरह की चीजें फिर से ना हो.'
क्रिकेट में कैसे हैं भारत पाक के रिश्ते?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/merlin_156539043_b72a0b56-7b10-4f61-b5c2-5a1b90e4eb97-superJumbo-1024x683.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी मुल्क हैं. दोनों देशों की भाषा और कल्चर मिलता-जुलता है. जब-जब पाकिस्तान और भारत के रिश्ते की बात सामने आती है. दिमाग में सबसे पहले क्रिकेट का नाम आता है. भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट को सबसे ज्य़ादा देखा और पसंद करा जाता है. क्रिकेट को लेकर दोनों ही देशों में दिवानगी है. लेकिन, फैंस को सियासत के चलते दोनों टीमों का मैच देखने को नहीं मिलता है.
अगर हम क्रिकेट के लिहाज से भारत और पाकिस्तान पाकिस्तान के रिश्तों की बात करें तो साल 2009 के बाद से दोनों टीमों के बीच संबध अच्छे नहीं रहे हैं. उस साल मुंबई के ताज होटल में दिल दहलाने वाला अटैक हुआ. जिसमें पाकिस्तान का हाथ बताया गया था. उसके बाद से ही दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई. वहीं राजनीति के चलते आईपीएल में पाक खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाता हैं. दोनों ही मुल्कों में सियासत करने का सैम एजेंडा है.
Tagged:
IND vs PAK SHOAIB AKHTAR Shoaib Akhtar Latest Statement Shoaib Akhtar latest tweet Shoaib Akhtar newsऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर