"रोजा है नहीं तो असलियत बताता...", वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ शोएब अख्तर ने उगला जहर, दिया भारतीय फैंस को चुभने वाला बयान
Published - 23 Mar 2025, 06:37 AM

Virender Sehwag: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सोशल मीडिया पर किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं. शोएब अख्तर क्रिकेट पर को भारत के खिलाफ कई बार बयानबाजी करते हुए देखा जा चुका है. कई बार उन्हें अपने बयान की वजह से आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ जाता है. उसके बावजूद भी वह भारत और भारतीय खिलाड़ियों के बोलने से कोई गुरेज नहीं करते हैं. इस बार शोएब अख्तर ने भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) पर जोरदार हमला बोला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हो गया.
शोएब ने सहवाग के तिहरे शतक का उड़ाया मजाक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/23/7FIqfo7nOKa0LFl1pp84.jpg)
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बीच मैदान पर काफी नोंकझोंक देखने को मिली. कभी अख्तर ने उनकी गेंद पर चौका-छक्का लगाकर भड़ास निकाली तो कभी रावलपींढी ने अपनी तेज रफ्तार और घातक बाउंसर से वीरू को डराने की कोशिश की. दोनों खिलाड़ियों क बीच मैदान में एक ग्रेट राइवलरी देखने को मिलती थी.
लेकिन, अब भी दोनों मैदान के बाहर एक दूसरे पर हमला करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. जहां मौका मिलता है एक दूसरे को लपेट देते हैं. इसे आप दोस्ती भी कह सकते हैं. क्योंकि, दोनों अच्छे मित्र है. मगर, शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के तिहरे शतक का मजाक उड़ाते हुए कहा,
''वीरू पाजी का एक वीडियो देखा.. यार, मैं उनकी बातें तंग आ चुका हूं. पिछले 20 सालों से एक ही टेप बज रहा है- '300, 300, 300'. चलो भाई, मैं भी वहां था जब तुमने 300 रन बनाए थे. तुमने वाकई बहुत अच्छा खेला, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन यह रोजे का महीना है, और जुबान पर काबू रखना पड़ता है- तो प्लीज, अब बंद करो.''
''आप मुझसे संपर्क करें, मैं आपका काम करा सकता हूं''
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है शोएब अख्तर भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के तिहरे शतक कोई महत्व नहीं दे रहे हैं जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में ही साल 2014 में बनाया था. जबकि अख्तर इशारों -इशारों में अपनी सबसे तेज गेंद फेंकने का कसीदा पढ़ रहे हैं जो उन्होंने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी जो एक रिकॉर्ड हैं. अख्तर ने आगे वीडियों में वीरू को चैलेंज देते हुए कहा.
''अगर आप गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं, तो मैं यह काम करवा सकता हूं, दुनिया में सबसे ज्यादा 300 नंबर कहने वाला व्यक्ति- वीरेंद्र सहवाग. अगर आप वाकई में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं, तो मुझसे संपर्क करें, क्योंकि, मेरे पास एक असली रिकॉर्ड है- आप जानते हैं कि कौन सा, है न?”
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
यह भी पढ़े: शाहरुख खान के साथ विराट कोहली और रिंकू सिंह ने लगाये ठुमके, VIDEO ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल
Tagged:
Virender Sehwag IND vs PAK SHOAIB AKHTAR