'अल्लाह के बाद सचिन थे जिन्होंने....' रावलपिंडी एक्स्प्रेस ने Sachin Tendulakar को लेकर दिया बड़ा बयान

Published - 09 Jun 2022, 01:31 PM

IPL 2022 final RR vs GT shoaib akhtar told who will become champion said heart with RR but GT is fav

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज Shoaib Akhtar आए दिन कोई न कोई बयान देते हुए नजर आते हैं। कभी वह किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी करते हैं, तो कभी वह अपने पुराने किस्सों का खुलासा करते दिखाई देते हैं। इसी बीच हाल ही में शोएब अख्तर ने साल 1999 में हुए एशियन टेस्ट चैंपियनशीप की यादों को पूरी दुनिया के साथ शेयर किया है। उन्होंने खुलासा करते हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....

Shoaib Akhtar और सकलैन मुश्ताक के बीच हुई बहस

Shoaib Akhtar on how to increase your bowling speed

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते दौरान साल 1999 के एशियन चैंपियनशीप की यादों को ताजा किया और खुलासा करते हुए बताया कि उनके टीम के साथी खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक और उनके बीच इस बात को लेकर बहस हो गई कि कौन सचिन को कौन आउट क्रेयग। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा,

"मैंने सकलैन मुश्ताक से पूछा कि क्रिकेट का भगवान कौन है? उन्होंने कहा सचिन तेंदुलकर। मैंने उनसे कहा अगर मैं सचिन को कर दूं तो क्या होगा? वह बोले मैंने पिछले दो मैचों में उन्हें आउट किया है। हमारे बीच बहस शुरू हो गई कि उन्हें इस मैच में कौन उनको आउट करेगा। जब सचिन मैदान पर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार हो रहे थे, तब वसीम अकरम ने मुझे बॉल को रिवर्स स्विंग करवाने की सलाह दी।"

मैच खेलने से पहले ही Shoaib Akhtar को हो गया था ये एहसास

Shoaib-Akhtar

शोएब अख्तर ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिस लम्हे में सचिन ने अपने हाथ में बल्ला उठाया उन्हें तभी एहसास हो गया था कि सचिन आउट होने वाले हैं। क्रिकेट गलियारों में रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा,

"उन्होंने मुझे कहा कि बॉल पिच पर पड़ने के बाद विकेटों पर ही खत्म होनी चाहिए। मैं उन्हें आउट करने को लेकर काफी चिंतित था। लेकिन जब मैंने दौड़ना शुरू किया, तो मेरा पूरा फोकस मेरे रन-अप पर था क्योंकि मैं उसे पूरी तरह से सही करना चाहता था। जिस लम्हें में सचिन ने अपना बल्ला उठाया, मुझे समझ आ गया था कि वह आउट होने वाले हैं।"

Shoaib Akhtar हुए सचिन का विकेट लेने में कामयाब

Sachin Tendulkar - Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर ने आगे बताते हुए कहा कि उन्हें सचिन तेंदुलकर के आउट होने से कोई हैरानी नहीं हुई क्योंकि सचिन को आउट करना ही उनका प्लान था। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने खुलासा किया,

"उनकी बैकलिफ्ट काफी ऊंची थी और मुझे पता था कि बॉल रिवर्स स्विंग हो रही है। मैं रिजल्ट से बिल्कुल भी सरप्राइज़ नहीं था क्योंकि मैंने वही प्लान किया था। जब मैंने सचिन को आउट किया तब ग्राउन्ड पर बिल्कुल सन्नाटा छा गया। वहां सिर्फ हमारी आवाज आ रही थी।"

सचिन ने Shoaib Akhtar को बताया स्टार

Sachin Tendulkar

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने आगे बताया कि अल्लाह के बाद सचिन ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शोएब को स्टार बताया है। शोएब ने आगे बताया,

"सचिन को आउट करने के बाद मैंने उन्हें ये बात कि मुझे अल्लाह के बाद किसी ने स्टार बताया है तो वो तुम हो। उन्होंने कहा, ऐसा क्यों? मैंने बोला, अगर मैं तुम्हें आउट नहीं करता तो मेरा नाम नहीं बनता इसलिए। सचिन मुझसे बोलें ऐसा नहीं है कि तुम इसे डीजर्व करते हो। "

Tagged:

sachin tendulkar Shoaib Akhtar Latest Statement shoaib akhtar Interview SHOAIB AKHTAR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.