"उन्हें पता ही नहीं कुछ..." शाहीन अफरीदी पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, गेंदबाजों को भी लगाई लताड़
Published - 22 Sep 2025, 11:16 AM | Updated - 22 Sep 2025, 11:22 AM

Table of Contents
Shoaib Akhtar : दुबई में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में एक बार फिर से भारतीय टीम ने दबदबा दिखाया और पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भड़क उठे।
उन्होंने न सिर्फ शाहीन अफरीदी बल्कि पूरे गेंदबाज़ी आक्रमण की जमकर आलोचना की। अख्तर का कहना था कि भारतीय बल्लेबाज़ों, खासकर अभिषेक शर्मा के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज़ पूरी तरह बेअसर नज़र आए।
शाहीन अफरीदी पर बरसे Shoaib Akhtar
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मैच के बाद साफ कहा कि शाहीन अफरीदी जैसी काबिलियत रखने वाले गेंदबाज़ से कहीं बेहतर गेंदबाज़ी की उम्मीद थी। उन्होंने खासतौर पर यह मुद्दा उठाया कि अफरीदी ने अभिषेक शर्मा को शुरुआत में बाउंसरों से दबाने की कोशिश ही नहीं की। अख्तर ने कहा कि,
“अभिषेक जिस फॉर्म में खेल रहा था, उसके सामने तेज़ और खतरनाक बाउंसर होना चाहिए था। लेकिन शाहीन ने पहला बॉल लेंथ पर डाल दिया और वहीं से बल्लेबाज़ ने लय पकड़ ली। उसके बाद भी उन्होंने एक भी असरदार बाउंसर फेंकने की कोशिश नहीं की। यह रणनीतिक चूक थी।”
रावलपिंडी एक्सप्रेस (Shoaib Akhtar) ने यहां तक कह दिया कि शाहीन और बाकी गेंदबाज़ों के पास कोई योजना ही नहीं थी। उनके अनुसार, यह केवल गेंदबाज़ी की तकनीकी कमी नहीं थी बल्कि मानसिक तैयारी का भी अभाव था।
गेंदबाज़ों की रणनीति पर सवाल
अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सिर्फ शाहीन ही नहीं बल्कि पूरी पाकिस्तानी गेंदबाज़ी लाइनअप पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे गेंदबाज़ यह समझ ही नहीं पा रहे थे कि किस तरह की गेंदबाज़ी करनी है। बल्लेबाज़ के सामने किस तरह की योजना बनानी है, यह साफ नहीं दिखा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि,
“आप ऐसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकते। अगर सामने बल्लेबाज़ लय में है तो आपको प्लान बदलना पड़ेगा, गेंदबाज़ी में विविधता लानी होगी। लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज़ एक ही तरीके से गेंद डालते रहे और बल्लेबाज़ों ने आसानी से रन बना लिए।”
बल्लेबाज़ों पर भी साधा निशाना
गेंदबाज़ों के बाद अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी में क्वालिटी की कमी है। उनके मुताबिक, वर्तमान बल्लेबाज़ या तो पूरा बल्ला घुमा देते हैं या फिर पूरी तरह रुक जाते हैं, इनके पास खेल को पढ़ने और परिस्थिति के हिसाब से खेलने की कला नहीं है।
उन्होंने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को बाहर करने के फैसले पर भी सवाल उठाए। अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि भले ही ये दोनों खिलाड़ी धीमी गति से रन बनाते थे, लेकिन स्थिरता और समझदारी दिखाते थे। वर्तमान लाइनअप में सिर्फ हिटर्स को जगह दी गई है जो लंबे समय तक टिककर टीम को स्थिरता नहीं दे पा रहे।
भारतीय बल्लेबाज़ों का जलवा पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
दुबई में खेले गए सुपर 4 मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान छह विकेट से हराया। टॉस भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी पाकिस्तानी टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये।
पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा रन साहिबज़ादा फरहान ने बनाए जिन्होंने 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली जिसमे पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे।
उसके अलावा सैम अयूब (21) , मोहम्मद नवाज़ (21) सलमान अली आग़ा और फहीम अशरफ ने क्रमश : 17 और 20 रनों पर नाबाद रहे। गेंदबाज़ी में भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2 , जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
172 रनों के जवाब में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख ही बदल दिया। अभिषेक ने मात्र 39 गेंदों में 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं गिल ने भी 28 गेंदों में 47 रन बनाए।
इसके बाद तिलक वर्मा ने भी नाबाद 30 रन की पारी खेलकर टीम को सात गेंद शेष रहते जीत दिला दी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सुपर 4 में भारतीय टीम का अगला मुक़ाबला 24 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
ये भी पढ़े : बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी, गंभीर के 2 लाडलों को भी मौका