'यहां कोई किसी को नहीं बख्शेगा' शोएब अख्तर ने विराट कोहली के प्रदर्शन पर उठाई उंगली
Published - 16 Apr 2022, 03:07 PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक बार फिर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन पर निशाना साधा है. विराट कोहली सभी प्रारूपों की कप्तानी छोड़ चुके हैं. इन दिनों विराट कोहली आईपीएल खेलने में बिजी है. उनके बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी IPL में देखने को नहीं मिली है. जिस पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंडियन प्रीमियर लीग का हवाला देते हुए कहा कि अगर कोहली लीग में प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा.
Shoaib Akhtar ने कोहली के लिए कही ये बात
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दावा किया है कि विराट कोहली को अपना प्रदर्शन सुधारने की जरूरत है. खराब फॉर्म के चलते कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग से भी हाथ धोना पड़ सकता है. अगर प्रदर्शन नहीं करेंगे तो, उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें संभावित रूप से बाहर भी किया जा सकता है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि,
"इंडियन प्रीमियर लीग में प्रदर्शन सबसे बड़ा पैमाना है. ऐसे में कोहली, जो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा. अब लोगों की उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं, कोहली पर और यह खतरनाक बात है. लेकिन मुझे लगता है कि वह दमदार खिलाड़ी हैं और उनमें वापसी करने की पूरी क्षमता है"
'कोहली खुद को साधारण खिलाड़ी समझें'
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) इन दिनों अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस साल के आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में विराट कोहली ने 5 पारियों में 26.75 की औसत से केवल 107 रन बनाए हैं. विराट कोहली इस बात को खुद भी जानते हैं कि पिछले कुछ सालों से उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. कड़ी मेहनत के बावजूद भी उनके बल्ले से रन निकल पा रहे है. जिसको लेकर ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि,
"कोहली अपने आप को एक सामान्य खिलाड़ी समझें, अपना बल्ला उठाएं और बस खेलें. लोगों ने पहले ही विराट कोहली पर उंगली उठानी शुरू कर दी है और यह खतरनाक संकेत है . कुछ चीजें जो मैं अभी भी नहीं कह सकता. एक नहीं बल्कि दस हजार चीजें उसके दिमाग में चल रही हैं. वो केवल अपने खेल पर फोकस करें.
आईपीएल प्रदर्शन आधारित फ्रेंचाइजी क्रिकेट मॉडल है. कोई भी इसमें नहीं बच सकता है, विराट कोहली भी नहीं. अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैंत तो उन्हें भी बाहर बैठना पड़ सकता है. वो अच्छे इंसान, बेहतरीन क्रिकेटर. लेकिन मैं चाहता हूं कि वो एक बार में एक ही चीज पर फोकस करें.”
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर