पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी बात बेबाक अंदाज से रखने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आज यानि 4 सितंबर को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस मैच के शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय बचा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी-अपनी राय रखना शुरू कर दिया है तो ऐसे में भला शोएब अख्तर कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने भी इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर अपनी राय साझा की है.
Shoaib Akhtar ने भारत-पाक मैच पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर राउंड टू में रविवार को आमने सामने होगी. इससे पहले टीम इंडिया पाकिस्तान को 28 अगस्त को तगड़ा फेंटा लगया था. वहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने जीत के इस रथ को बरकरार रखना चाहेंगे. जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान भारत को हराने के लिए हर पैंतरा इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे. हालांकि इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बात रखते हुए कहा,
"ये एक बड़ा मुकाबला है भारत बनाम पाकिस्तान और पूरा हिंदुस्तान भी यही ख्वाहिश कर रहा होगा कि इस मैच में पाकिस्तान हिंदुस्तान को मारे ताकि दोनों टीम फाइनल में भिड़े".
इस बयान में अख्तर बड़ी गलती कर बैठे हैं. हालांकि, कोई भी भारतीय नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान कभी भी हिंदुस्तान को हराए. उनके इस बयान पर यह कह पाना मुश्किल है कि उनकी जुबान फिसलने के कारण हुआ या फिर उन्होंने सोच समझकर ये बेतुका बयान दिया है.
ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने पाक चटाई थी धूल
इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में जब भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हुआ था तब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. पाकिस्तान ने 147 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंडियन टीम ने इस लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था.
इस जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की 17 गेंदों पर 33 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पाकिस्तान को हारने पर मजबूर कर दिया था. वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया को पाक टीम से सावधान रहना होगा, क्योंकि वो भी पिछली हार का बदला लेने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे.