हरभजन सिंह की इस बात से तिलमिला गए थे शोएब अख्तर, फिर होटल रूम में करने पहुंचे मार-पिटाई

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shoaib Akhtar - Harbhajan Singh

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने बेबाक अंदाज और बयानों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। वे आए दिन ऐसे खुलासे करते हैं जो फैंस को हिला कर रख देते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर एक ऐसे वाकया का खुलासा किया, जिसे जानकर आप सभी हैरान हो जाएंगे। उन्होंने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी को मारने के लिए उसके होटल रूम में घुस गए थे। हालांकि वह खिलाड़ी उन्होंने वहां नहीं मिला।

Shoaib Akhtar चाहते थे इस भारतीय खिलाड़ी की पिटाई करना

Shoaib Akhtar outburts on Pakistan Team including Misbah & Younis!-IndiaTV News | Blah News – India TV

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)  ने 'हैलो एप' के साथ बातचीत करते हुए खुलासा किया है कि एशिया कप 2010 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह की पिटाई करना चाहते थे। साथ ही उन्होंने खुलासा भी किया कि वह उनके मारने के लिए होटल के कमरे तक चले गए थे लेकिन वह उन्होंने अपने कमरे में नहीं मिला। रावलपिंडी एक्स्प्रेस ने कहा,

"मैं हरभजन सिंह के साथ लड़ने के लिए होटल के उनके कमरे तक पहुंच गया था। वह हमारे साथ खाता है, लाहौर में हमारे साथ घूमता है, वह एक पंजाबी भाई है और फिर भी वह हमारे साथ दुर्व्यवहार करेगा? मुझे लगा कि मैं जाऊंगा और उसके साथ होटल के कमरे में लडूंगा। हरभजन सिंह जानते थे कि शोएब आ रहा है, लेकिन मैं उसे ढूंढ नहीं पाया। मैंने अगले दिन शांत हो गया और उसने माफी भी मांगी।"

इस वजह से Shoaib Akhtar करना चाहते थे पिटाई

Shoaib Akhtar

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि साल 2010 में हुए एशिया कप के दौरान भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी सात गेंदों पर सात रन बनाने थे। ऐसे में शोएब अख्तर ने मुश्किल गेंद डालते ही हरभजन सिंह को भड़का दिया और दोनो के बीच जमकर बहस शुरू हो गई। अख्तर के साथ हुई बहस के बाद हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी। जीत के बाद हरभजन सिंह ने भी शोएब अख्तर को अपना आक्रामक रूप दिखाया। भज्जी के इस रूप ने अख्तर की गुस्से की आग को और बढ़ा दिया। जिस वजह से पाकिस्तानी गेंदबाज ने भारतीय स्पिनर की पिटाई करने का फैसला किया।

team india harbhajan singh SHOAIB AKHTAR Pakistani Cricket Team Indian National Cricket team