New Update
Shoaib Akhtar : टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया. इस मैच में सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला और यूएसए की टीम ने जीत हासिल की, जहां अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा वहीं इस मैच में कई भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आए और अमेरिका की जीत में भारतीय खिलाड़ियों का योगदान ज्यादा रहा. पाकिस्तान के मैच हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने टीम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने क्या कहा आइए आपको बताए
भड़क गए Shoaib Akhtar
- पाकिस्तान के पूर्व खतरनाक गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान टीम से मिली हार पर नाराजगी जताई.
- उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को लताड़ लगाई.
- उन्होंने अपनी टीम को यहां तक कह दिया की पाकिस्तान जीत का दावेदार नहीं था .
"पाकिस्तान कभी जीत का दावेदार नहीं"- अख्तर
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, टी20 वर्ल्ड कप में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही और अमेरिका ने हारा दिया. पाकिस्तान ने एक बार फिर इतिहास दोहराया है. ऐसी ही हार 1999 में बांग्लादेश के खिलाफ हुई थी.
- पाकिस्तान कभी भी जीत का दावेदार नहीं था. अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेला. अमेरिका ने कल के मैच में वास्तव में अच्छा खेला शाहीन, आमिर ने कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो सका."
यहां देखें वीडियो -
Hurt & disappointed. #pakvsusa pic.twitter.com/PfQkk6qQ09
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 6, 2024
ऐसा रहा अमेरिका और पाकिस्तान मैच का हाल
- ये कहकर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हार चुके पाकिस्तान की लाज रख ली.
- अगर मैच की बात करे तो अमेरिका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम शुरू से ही संघर्ष करती दिखी.
- पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन ही बना सका. कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंदों पर 44 रन बनाए जबकि शाहीन अफरीदी ने 23 रन बनाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया.
- पाकिस्तान अमेरिका के खिलाफ मैच जीतने वाला था. लेकिन अमेरिका ने मैच ड्रा करा दिया. फिर मैच सुपर ओवर में चला गया. सुपर ओवर में यूएसए ने पाकिस्तान को हराया
ये भी पढ़ें : केएल राहुल के दोस्त ने पाकिस्तान के जबड़े से छीन ली जीत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में एक साथ भारत-अमेरिका का नाम किया रोशन