'तुम्हारी टीम हमसे डर रही है', भारत-पाक मैच से पहले हरभजन से भिड़े शोएब अख्तर, लाइव TV पर उगला जहर, दिया चुभने वाला बयान

Published - 09 Sep 2023, 04:48 AM

Shoaib Akhtar gave controversial statement while arguing with Harbhajan before IND vs PAK match

Shoaib Akhtar: एशिया कप 2023 का कारवां सुपर-4 में प्रवेश कर चुका है. जहां भारत समेत 4 टीमों को एंट्री मिल गई है. वहीं 10 सिंतबर का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. क्योंकि इस दिन एक बार फिर भारत-पाक (IND vs PAK) के बीच मैदान पर युद्ध देखने को मिलेगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे.

लेकिन इस महामुकाबले से पहले टीवी चैनल पर भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) आपस में भिड़ गए. पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज ना सिर्फ भारत को नीचा दिखाने की कोशिश की बल्कि उन्होंने ऐसा बयान दे दिया जिसे सुनने के बाद भारतीय फैंस का खून खौल उठेगा.

Shoaib Akhtar ने भारत के खिलाफ दे डाला ऐसा बयान

Shoaib Akhtar

एशिया कप में पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी काफी तगड़ी नजर आ रही है. इस समय हारिस रउफ, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी की तिगड़ी वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी कर रही है. इन गेंदबाजों को फेस करने में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे घाकत बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

पिछले मुकाबले में शाहीन विराट-रोहित को अपना शिकार बनाया था. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि भारतीय टीम डरी हुई. अख्तर ने होस्टस्टार पर टीवी डिबेट में हरभजन सिंह से बातचीत करते हुए कहा,

''भारतीय टीम दबाव में होगी. रोहित-विराट पर प्रेशर होगा. भारत अभी तक अपनी प्लेइंग-11 नहीं बना पाया है. 4 खिलाड़ी इंजरी से वापस आ रहे हैं. नंबर-5 पर कौन खेलेंगा यह अभी क्लियर नहीं है. इस वजह से पाकिस्तान निडर होकर खेलेगा. और वनडे विश्व कप जीत सकता है''

पाकिस्तान विश्व कप में भारत को करेगा बाहर

विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. जिसके शुरु होने में 1 महीने से भी कम का समय बचा है. लेकिन उससे पहले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) काफी कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं. क्योंकि उनकी टीम बॉलिंग और बैटिंग में अच्छी करती हुई नजर आ रही है. इसलिए स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे कहा,

''भारत में ऐसा कोई स्टेडियम नहीं है जहां 50,000 से कम लोग मैच देख सकें. जब भारत विश्व कप में पाकिस्तान से भिड़ेगा, तो 2 अरब लोग इस ऐतिहासिक मैच को देखेंगे. पाकिस्तान टीम में केवल 15 खिलाड़ी हैं जो एक साथ होंगे और उन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक-दूसरे को आत्मविश्वास देना होगा''

यह भी पढ़े: 8 साल का खिलाड़ी करेगा वर्ल्ड कप 2023 में डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया को छठी बार बनाएगा विश्व चैंपियन

Tagged:

IND vs PAK Pakistan Cricket Team harbhajan singh SHOAIB AKHTAR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.