पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर अपने द्वारा दिए गए बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. शोएब आए दिन क्रिकेट से जुड़े मसलों पर या खिलाड़ियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर कहीं बार ट्रोल भी होते हैं. ऐसे में अब अख्तर ने एक और बड़ा बयान दिया है. लेकिन वो इस बार क्रिकेट से नहीं बल्कि बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है. उन्होंने (Shoaib Akhtar) कहा कि वो इस मूवी में उन्हें इमरान हाशमी का किरदार निभाने के लिए कहा गया था.
गैंगस्टर मूवी के लिए Shoaib Akhtar को आया था ऑफर
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हाल ही में दिए अपने बयान में बताया है कि उन्हें बॉलीवुड से गैंगस्टर मूवी में काम करने का ऑफर आया था. हालांकि इस फिल्म में मुख्य किरदार इमरान हाशमी ने निभाया था. शोएब ने विदेशी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,
"मुझे गैंगस्टर में इमरान हाशमी की भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला था. मुझे लगता है कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए थी."
तेज़ गेंदबाज़ों को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने हाल ही में दिए अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि जो आज कल के तेज़ गेंदबाज़ हैं वो उनकी तरह नहीं है. ना ही वो उनकी तरह तेज़ गेंदबाज़ी करने में सक्षम हैं और ना ही उनके अख्तर की तरह बड़े-बड़े बाल हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तेज़ गेंदबाज़ों को बल्लेबाज़ों को चोट पहुंचानी चाहिए. शोएब अख्तर ने कहा,
"ये तेज गेंदबाज गेंद को सिर पर भी नहीं मारते. मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को जरूर बल्लेबाजों को चोट पहुंचानी चाहिए."
इसके अलावा अगर शोएब के करियर की बात करें , तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए 46 टेस्ट मैच, 163 एकदिवसीय और 15 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 178, 247 और 19 विकेट झटकाए हैं.