Shoaib Akhtar: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा ही दर्शकों के लिए किसी वर्ल्ड कप फाइनल के रोमांचक मुकाबले से कम नहीं रहा है. एशिया कप 2022 में एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने होंगी. यह मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. क्रिकेट दिग्गज अभी से ही इस मैच को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दोनों देशों के बीच खेले गये एक टेस्ट मैच से जुड़ा काफी मजेदार किस्सा अपने फैंस से शेयर किया है.
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने बताया साल 1999 टेस्ट से जुड़ा किस्सा
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मुकाबले में अख्तर (Shoaib Akhtar) के अनुसार उन्होंने अपने करियर की सबसे शानदार यॉर्कर गेंद फेकी थी जिसपर उन्होंने क्रिकेट के भगवान और भारत की दीवार का विकेट चटकाया था. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा,
"द्रविड़ (Rahul Dravid) एक पूर्ण खिलाड़ी थे. उनके लिए, डिफेंस ही उनका अटैक था. वह फ्रंट फुट पर आकर गेंद को छोड़ देते थे. जब गेंद रिवर्स स्विंग करने लगी, तो वसीम भाई ने मुझे उन्हें सरप्राइज करने के लिए अलग सी गेंद डालने को कहा."
"मैंने उनसे कहा इसके लिए मुझे अतिरिक्त गति निकालनी होगी, जिस पर वह सहमत हो गए. द्रविड़ उसी मानसिकता के साथ गेंद का बचाव करने के लिए आगे आए लेकिन तब तक गेंद अपना काम कर चुकी थी."
सचिन को आउट कर वरना ये बहुत पीटेगा - Shoaib Akhtar
दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ ने द्रविड़ का विकेट लेने के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के मैदान पर उतरने से भी जुड़ा एक किस्सा बताया है. उन्होंने साफ़ तौर पर बताया की कैसे उन्होंने सचिन को आउट करने की योजना बनायीं. उन्होंने यह भी बताया कि सचिन के क्रीज़ पर आने के बाद टीम के कप्तान और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें क्या-क्या सुझाव दिए. शोएब अख्तर ने आगे खुलासा करते हुए कहा,
"जब सचिन बल्लेबाजी करने के लिए आए तो मेरे साथी खिलाड़ी अलग-अलग तरह की गेंद डालने कह रह थे. जब मैं अपने रन-अप की ओर मुड़ा, तो मैंने वसीम भाई को चिल्लाते हुए सुना, थोड़ा वाइडर डालना. अगर तूने ये नहीं किया तो ये अगले 5 सेशन तक हमको पीटेगा. हमने यॉर्कर मारी और उससे पहले सचिन अपना बल्ला चला चुके थे और इस तरह से वह आउट हुए. जब मैं वापस लाहौर गया तो सबने मुझे कंधे पर उठाकर, मेरा स्वागत किया."
एशियन टेस्ट चैंपियनशिप रही पाकिस्तान के नाम
साल 1999 में एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप का पहले टेस्ट मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. पहली पारी में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 185 रन बनाये थे जिसमें मोईन खान की 70 रन की पारी काफी अहम थी. इसके बाद भारतीय टीम जब बल्लेबाज़ी करने आई तो शोएब अख्तर की कातिलाना गेंदबाज़ी के आगे सचिन द्रविड़ के अलावा लक्ष्मण (VVS Laxman) और वेंकटेश प्रसाद फ्लॉप साबित हुए और टीम 223 पर ऑलआउट हो गयी.
दूसरी पारी में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज़ सईद अनवर के शानदार 188 रनों की बदौलत टीम ने 316 रन बनाये. भारतीय टीम इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी लेकिन एक बार फिर शोएब अख्तर की तेज़ गेंदों के सामने बल्लेबाज़ी पूरी तरफ ढेर हो गई और भारत यह मैच 46 रनों से हार गया.