VIDEO: रेगिस्तान से स्टंट दिखा रहे थे शोएब अख्तर, अचानक पल्टी बाइक तो खिलाड़ी ने कुछ ऐसा दिया रिएक्शन

author-image
Rahil Sayed
New Update
"इस बार पाकिस्तान के लिए मुश्किल होगा", Shoaib Akhtar ने T20 WC में भारत-पाक की भिड़ंत को लेकर की भविष्यवाणी

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), जिन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है वे इन दिनों लेजेंड्स लीग क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. शोएब इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और एशिया लायंस की ओर से खेलते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि ओमान में क्रिकेट लीग खेलने के अलावा शोएब वहां की अन्य एक्टिविटीज़ में भी पूरे जोश से हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं ये पूर्व खिलाड़ी (Shoaib Akhtar) हाल ही में रेगिस्तान में डेज़र्ट बाइक से रेसिंग कर रहे थे. जिसमें वह ज़्यादा स्टंट या कह सकते हैं कि करतब दिखाने के चक्कर में ऑफ बैलेंस हो गए और बाइक से गिर गए.

डेज़र्ट बाइक से गिरे Shoaib Akhtar

हाल ही में डेज़र्ट बाइक पर रेगिस्तान में स्टंट करते हुए पाकिस्तानी पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) गिर गए हालांकि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई. दरअसल स्टंट करते हुए उनका बैलेंस बिगड़ गया जिसके चलते उनकी बाइक पलट गई और वो गिर गए. लेकिन जब शोएब उठे तो काफी हंसते हुए दिखाई दिए. इस पूरे इंसिडेंट की वीडियो उन्होंने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसकी केप्शन में उन्होंने लिखा है कि, "Live love laugh" इसका मतलब शोएब कहना चा रहे हैं कि "जियो प्यार करो और हसो."

45 सैकंड की वीडियो में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे डेज़र्ट बाइक पर खूब एन्जॉय करते हुए देखे जा सकते हैं. पूरी वीडियो में वह डेज़र्ट बाइक का लुत्फ़ उठाते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि वीडियो की शुरुआत में अख्तर बाइक पलटने की वजह से गिर जाते हैं लेकिन फिर जब उठते हैं तो बेहद ज़ोरो से हंस रहे होते हैं, इसी के साथ वहां जितने भी लोग मौजूद होते हैं उनकी भी हंसने की आवाज़ आ रही होती है.

लेजेंड्स लीग क्रिकेट में कौन-कौन है शामिल

Legends-League-Cricket Courtesy: Google image

लेजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन टीमें खेल रही है. जिनमे इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जाइंट्स हैं. इंडिया महाराजा में सिर्फ भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि एशिया लायंस में भारतीय खिलाडियों को छोड़कर पूरे एशिया महाद्वीप के दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं. वहीं वर्ल्ड जाइंट्स में एशिया महाद्वीप को छोड़कर बाकी पूरी दुनिया के ज़बरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं.

इंडिया महाराजा की टीम की बात करें तो, उनमे वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युसूफ पठान, इरफान पठान, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, अमित भंडारी, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, मुनाफ पटेल, वसीम जाफर, स्टुअर्ट बिन्नी आदि जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

वहीं अगर एशिया लायंस के स्क्वाड की बात करें, तो उनमे शोएब अख्तर, मिस्बाह उल हक, अज़हर मेहमूद, मोहम्मद यूसुफ़, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, असगर अफगान आदि खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा अगर वर्ल्ड जाइंट्स के दिग्गजों की बात करें तो उसमें केविन पीटरसन, डेनियल विटोरी, ब्रैड हेडिन, ब्रेट ली, हर्शल गिब्स, एल्बी मॉर्कल, मोर्ने मॉर्कल, जोंटी रोड्स, डेरेन सैमी आदि खिलाड़ी शामिल हैं.

SHOAIB AKHTAR instagram Pakistani Cricketer Legends Cricket League 2022