विराट कोहली और बाबर आजम में से कौन है महान बल्लेबाज? शोएब अख्तर का जवाब सुन भारतीय फैंस को लगेगी मिर्ची

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli vs Babar Azam: कौन है महान बल्लेबाज? शोएब अख्तर का जवाब सुन भारतीय फैंस को लगेगी मिर्ची

Virat Kohli: भारत खिलाड़ी विराट कोहली और पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम मौजूदा समय के दोनों ही महान खिलाड़ियों में से एक है, लेकिन अक्सर दोनों के फैंस बीच ये बेहस होती है। विराट कोहली और बाबर आजम में से कौन बेहतर है विराट कोहली के फैंस विराट को बेहतरीन मानते है, जबकि बाबर आजम के फैंस बाबर को एक बेहतर खिलाड़ी मानते है। इस वजह से ये बहस कभी खत्म नहीं होती है। हालांकि इस बहस पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अपनी राय राखी है साथ ही ये भी बताया की कौन दोनों में से बेहतरीन खिलाड़ी है...

शोएब अख्तर ने Virat Kohli और बाबर आजम में से इस खिलाड़ी को माना बेहतर

Shoaib Akhtar
दरसअल भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया। इस दौरान हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर से काफी बातचित की। साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज से बाबर आजम बनाम विराट कोहली (Virat Kohli) में से कौन बेहतर है। इस पर उनके विचार पूछते हैं। इसपर रावलपिंडी एक्सप्रेस ने ऐसा जवाब दिया जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। अख्तर ने कोहली को 'महानतम बल्लेबाज' करार दिया, जबकि अपने हमवतन बाबर को क्रिकेट क्षेत्र में 'आगामी महानतम बल्लेबाज' करार दिया।

अख्तर ने भज्जी के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "विराट कोहली (Virat Kohli) महान हैं और बाबर आजम अब तक के सबसे महान बल्लेबाज बनने की तैयारी में हैं। वह टी20 में बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं। लोग बिना वजह उनके पीछे हैं। उनके जीवन के कई पहलुओं पर चर्चा समाप्त होने के बाद वीडियो समाप्त होता है।

हरभजन सिंह ने भी इस मामले पर अपने विचार साझा किये

 Virat Kohli , Babar Azam, Shoaib Akhtar, Harbhajan Singh

बाद में हरभजन ने भी इस पर अपनी राय साझा की. उन्होंने यह भी माना कि बाबर को विराट के समान लीग में खुद को स्थापित करने से पहले बहुत कुछ करना होगा। हरभजन ने कहा, "विराट कोहली ने खुद को एक महान खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया है, जबकि बाबर को अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। वह एक दिन वहां पहुंचेंगे, क्योंकि वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छे हैं, लेकिन शायद टी20 उन्हें ज्यादा रास नहीं आता है।"

देखें विराट कोहली और बाबर आजम के आंकड़े

जहां तक आंकड़ों की बात है, कोहली (Virat Kohli)ने टीम इंडिया के लिए 109 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच खेले हैं और इनमें क्रमश: 8479, 12898 और 4008 रन बनाए हैं, वहीं बाबर को अभी भी काफी कुछ करना है, जिन्होंने 47 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट, 100 वनडे और 104 टी20I. बाबर ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 3696 रन बनाए हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 ओवर के प्रारूप और सबसे छोटे प्रारूप में क्रमशः 5089 और 3485 रन बनाए हैं। जहां विराट के नाम 75 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, वहीं बाबर के नाम खेल के विशिष्ट स्तर पर 30 शतक हैं।

ये भी पढ़ें : BCCI ने नहीं दिया मौका, तो पृथ्वी शॉ ने की टीम इंडिया के साथ गद्दारी! भारत छोड़ अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट

Virat Kohli harbhajan singh babar azam SHOAIB AKHTAR