रविवार शाम 6:30 बजे शुरू हुए निर्णायक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हरा लगातार 7वीं टी-20 श्रृंखला अपने नाम कर ली है। वहीं दूसरी तरफ त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला के फाइनल में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रलिया को हरा किताब अपने नाम कर लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराने वाली पाकिस्तान , कुछ सालों से अच्छे लय में दिख रही है। मौजूदा टी-20 रैंकिंग को देखा जाए तो यहां भी भारत और पाकिस्तान का ही कब्जा है। 132 रेटिंग के साथ पाकिस्तान सबसे ऊपर है, तो वहीं 124 रेटिंग के साथ भारत दूसरे पायदान पर।
छह विकेट से जीता पाकिस्तान
Pic credit: Getty images
रविवार को हरारे में खेले गए इस मुकाबले में पहले ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 183 का विशाल लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से शार्ट ने मात्र 53 गेंदो में 76 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान फिंच ने भी 27 गेंदों में 47 रन बनाए। तो वहीं पाकिस्तान के तरफ से आमिर ने 4 ओवर में 33 रन दे 3 विकेट झटके।
Pic credit: Getty images
183 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुवात अच्छी नहीं रही । जल्द ही एक के बाद एक उन्हें तीन झटके लगे। पाकिस्तान के तरफ से फखर ज़मना ने मात्र 46 गेंदों में 94 रन मारे । तो वहीं शोएब मलिक ने समझदारी के साथ खेलते हुए 37 गेंदो में 43 रन मार पाकिस्तान को जीत दिलाई।
7 विकेट से जीता भारत
Pic credit: Getty images
1-1 की बराबरी पर चल रहे टी-20 श्रृंखला रविवार को भारत के नाम हो गई। टॉस जीत विराट ने इंग्लैंड को बैटिंग के लिए बुलाया। इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और मात्र 23 गेंदो में जैसन रॉय अर्धशतक मार गए। इंग्लैंड की तरफ से रॉय ने 31 गेंदो पर 67 रन मारे , तो वहीं बटलर 34(21) और हैल्स ने 30(24) की पारी खेली। 20 ओवर में इंग्लैंड ने 199 रनों की चुनौती दी। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 38 रन दे 4 विकेट लिए।
भारत की शुरुआत पहले दो मुकाबलो से अच्छी रही। पूरे मैच के दौरान रोहित शर्मा छाए रहे। हिट मैन ने टी-20 में अपना तीसरा शतक मार दिया। भारत की तरफ से रोहित ने 56 गेंदो में 100 रन मारे , तो कप्तान विराट 43(29) और पंड्या ने 33(14) की महत्वपूर्ण पारियां खेली।
शोएब अख्तर ने ट्वीट कर दिया बधाई, कहा हिट मैन ने खेली शानदार पारी
Pic credit: Getty images
रावलपिंडी एक्सप्रेस और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर ने ट्वीट कर भारत और पाकिस्तान को बधाई दिया। उन्होंने कहा की भारत और पाकिस्तान की जीत ये दर्शाती है, कि क्रिकेट के शार्ट फॉर्मेट्स में ,उपमहाद्वीप की टीमें महारथ हासिल कर चुकी है। उन्होंने यह भी लिखा की रोहित ने शानदार पारी खेली। टी-20 में 3 शतक मार देना एक अलग बात है।
Pakistan beats Australia in a thriller & now in decider Hindustan beats England 🏴 comprehensively that goes to shows that subcontinent teams are so well equipped in shorter format .. But outstanding innings by Rohit Sharma.. 3 hundred in T20 is something else .
इंग्लैंड पर भारत की जीत के बाद शोयब अख्तर ने भारत के लिए कहा कुछ ऐसा हर कोई हुआ अख्तर फैन
Published - 09 Jul 2018, 05:01 PM
रविवार शाम 6:30 बजे शुरू हुए निर्णायक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हरा लगातार 7वीं टी-20 श्रृंखला अपने नाम कर ली है। वहीं दूसरी तरफ त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला के फाइनल में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रलिया को हरा किताब अपने नाम कर लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराने वाली पाकिस्तान , कुछ सालों से अच्छे लय में दिख रही है। मौजूदा टी-20 रैंकिंग को देखा जाए तो यहां भी भारत और पाकिस्तान का ही कब्जा है। 132 रेटिंग के साथ पाकिस्तान सबसे ऊपर है, तो वहीं 124 रेटिंग के साथ भारत दूसरे पायदान पर।
छह विकेट से जीता पाकिस्तान
रविवार को हरारे में खेले गए इस मुकाबले में पहले ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 183 का विशाल लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से शार्ट ने मात्र 53 गेंदो में 76 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान फिंच ने भी 27 गेंदों में 47 रन बनाए। तो वहीं पाकिस्तान के तरफ से आमिर ने 4 ओवर में 33 रन दे 3 विकेट झटके।
183 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुवात अच्छी नहीं रही । जल्द ही एक के बाद एक उन्हें तीन झटके लगे। पाकिस्तान के तरफ से फखर ज़मना ने मात्र 46 गेंदों में 94 रन मारे । तो वहीं शोएब मलिक ने समझदारी के साथ खेलते हुए 37 गेंदो में 43 रन मार पाकिस्तान को जीत दिलाई।
7 विकेट से जीता भारत
1-1 की बराबरी पर चल रहे टी-20 श्रृंखला रविवार को भारत के नाम हो गई। टॉस जीत विराट ने इंग्लैंड को बैटिंग के लिए बुलाया। इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और मात्र 23 गेंदो में जैसन रॉय अर्धशतक मार गए। इंग्लैंड की तरफ से रॉय ने 31 गेंदो पर 67 रन मारे , तो वहीं बटलर 34(21) और हैल्स ने 30(24) की पारी खेली। 20 ओवर में इंग्लैंड ने 199 रनों की चुनौती दी। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 38 रन दे 4 विकेट लिए।
भारत की शुरुआत पहले दो मुकाबलो से अच्छी रही। पूरे मैच के दौरान रोहित शर्मा छाए रहे। हिट मैन ने टी-20 में अपना तीसरा शतक मार दिया। भारत की तरफ से रोहित ने 56 गेंदो में 100 रन मारे , तो कप्तान विराट 43(29) और पंड्या ने 33(14) की महत्वपूर्ण पारियां खेली।
शोएब अख्तर ने ट्वीट कर दिया बधाई, कहा हिट मैन ने खेली शानदार पारी
रावलपिंडी एक्सप्रेस और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर ने ट्वीट कर भारत और पाकिस्तान को बधाई दिया। उन्होंने कहा की भारत और पाकिस्तान की जीत ये दर्शाती है, कि क्रिकेट के शार्ट फॉर्मेट्स में ,उपमहाद्वीप की टीमें महारथ हासिल कर चुकी है। उन्होंने यह भी लिखा की रोहित ने शानदार पारी खेली। टी-20 में 3 शतक मार देना एक अलग बात है।
Tagged:
Pakistan Cricket Team india cricket team SHOAIB AKHTAR England Cricket Team australia cricket team india tour of englandऑथर के बारे में