'बाबर आजम पता नहीं क्यों कप्तानी कर रहा है...' पाकिस्तान की हार पर शोएब अख्तर हुए आग बबूला, कप्तान को किया ट्रोल

Published - 29 Aug 2022, 08:04 AM

shoaib akhtar furious over pakistan defeat vs india vented anger over babar azam captaincy

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी के चलते टीम इंडिया ने 5 विकट से जीत लिया. जिस पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का रिएक्शन सामने आया है. शोएब ने भारत से मिली हार के बाद कप्तान के खिलाफ नाराजगी जताई है. उन्होंने इस हार के लिए बाबर आजम को दोषी ठहराते हुए उनकी गलतियों को उजागर किया है.

Shoaib Akhtar ने बाबर पर निकाला गुस्सा

Former Pakistani Cricketer Shoaib Akhtar

टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 में जीत के साथ आगज किया है. इस हार के बाद हर पाकिस्तानी काफी मायूस है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का भी नाम शामिल है. उन्होंने पाकिस्तान की हार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करके हुए कहा,

"बाबर आजम के लिए मैंने कितनी बार कहा है कि वह नंबर तीन पर आए और अंत तक पारी को लेकर जाएं. फखर जमन और मोहम्मद रिजवान को ओपनिंग करनी चाहिए. मैच में शादाब खान को ऊपर भेज दिया और आसिफ अली को नीचे कर दिया. मुझे तो समझ नहीं आया बाबर आजम किस लिए कप्तानी कर रहा है."

शोएब अख्तर ने मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी पर तंज कसते हुए आगे कहा,

"अगर मोहम्मद रिजवान 45 गेंदों पर 45 रन करेगा तो कैसे चलेगा (42 बॉल 43 रन). पहले 6 ओवर में उन्होंने 19 डॉट बॉल खेली, पावरप्ले में इतनी डॉट बॉल करने से आप मुश्किल में फंसोगे ही."

'हार्दिक पांड्या ने टीम की नैया पार लगा दी'

Hardik Pandya

भारत ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के जीत के सपने को हार में तब्दील कर दिया है. टीम इंडिया की जीत का हीरो रहे हार्दिक पांड्या ने संयम दिखाते हुए अंतिम ओवर में छक्का लगाकर हर भारतीय को जश्न मनाने मौका दिया. पांड्या की इस पारी के लिए उनकी दमकर तारीफ की जा रही है. वहीं अख्तर ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा

"मैं सबसे पहले दोनों टीमों को मुबारकबाद देना चाहूंगा. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने यह मैच हारने की पूरी कोशिश की, भारत काफी हद तक सफल हुआ, मगर अंत में हार्दिक पांड्या ने टीम की नैया पार लगा दी"

Tagged:

IND vs PAK Asia Cup 2022 hardik pandya babar azam SHOAIB AKHTAR ind vs pak 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर