"रिजवान मैच फिनिश नहीं कर सकता", फाइनल से पहले हवा में उड़ रहे शोएब अख्तर ने पीटा माथा, अपनी ही टीम को किया ट्रोल

Published - 12 Sep 2022, 12:13 PM

Shoaib Akhtar

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच खेले गए एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी. इस निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान का बेहद साधारण प्रदर्शन देखने को मिला. जिसकी वजह से श्रीलंका ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से करारी शिकस्त दे दी.

वहीं फाइनल में श्रीलंका से मिली पाकिस्तान के हार के फैंस के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी बेहद निराश है. जिसमें शोएब अख्तर का भी नाम शामिल है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पाक खिलाड़ियों को जमकर खरी खोटी सुनाई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Shoaib Akhtar ने रिजवान की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे. जब उन्हें मैच फिनिश करना था तब रिजवान 49 गेदों में 55 रन की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन को देखने के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) काफी निराश है. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी रिजवान की आलोचना करते हुए कहा

"क्या हम बार-बार गलत टीम के साथ खेल रहे हैं? रिजवान पर प्रशन चिन्ह इस लिए खड़े हो जाते हैं कि क्योंकि वो मैच फिनिश नहीं कर सकते. उनको सपोर्ट चाहिए होती है 45 बॉल खेलकर 45 रन करेगा और मैच फिनिश नहीं करेगा तो टीम के लिए समस्या तो खड़ी होगी ना. पाकिस्तान बहुत बुरा खेला. इसमें कोई दोराय नहीं लंका श्रीलंका अच्छा खेला."

बाबर आजम की खराब फॉर्म पर बरसे Shoaib Akhtar

Babar Azam

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एशिया कप 2022 में परी तरह आउट ऑफ फॉर्म में नजर आए है. उन्होंने एशिया कप खेलते हुए 6 पारियों में 68 रन बनाए है. जबकि उनसे फाइनल मुकाबले में फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. अख्तर ने बाबर आजम की बल्लेबाज सवाल उठाते हुए कहा,

"बाबर आजम ने पूरे टूर्नामेंट में रन नहीं किए. क्लास, क्लास, क्लास...छोड़ों भई! जब तक फॉर्म है तब तक आपकी क्लास नजर आती है. आप पहली गेंद पर आते ही मारना शुरू कर देते हैं. दूसरी तरफ फखर जमान की फॉर्म चली गई है. उस पता नहीं क्या कर रहा है. उधर इफ्तिखार अहमद लगातार बॉल के हिसाब से ही रन बना रहे हैं. पाकिस्तान ने बहुत खराब प्रदर्शन किया. हमें श्रीलंका के खिलाड़ियों के ज्जबे को सलाम करना चाहिए."

Tagged:

Asia Cup 2022 babar azam SHOAIB AKHTAR Mohammad Rizwan PAK vs SL PAK vs SL 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर