'मैं खेलता तो विराट सिर्फ 20-25 सेंचुरी ही लगा पाता' शोएब अख्तर के अटपटे बयान पर मचा बवाल

Published - 18 Apr 2022, 12:27 PM

Shoaib Akhtar and virat

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का रन मशीन विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. पिछले कुछ महीनों से अख्तर लगातार कोहली के प्रदर्शन पर निशाना साध रहे हैं. विराट कोहली को खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. कोहली पिछले कुछ सालों से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. भारत में आईपीएल 2022 खेला जा रहा है. लेकिन कोहली के बल्ले से अभी तक कोई अर्धशतक भी देखने को नहीं मिला है. फैंस को उम्मीद हैं कि आने वाले दिनों में उन्हें बड़ी पारी खेलते हुए देखा जा सकता है.

Shoaib Akhtar ने विराट कोहली पर साधा निशाना

Shoaib Akhtar

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया मे रन मशीन के नाम से जाना जाता है. वह भले ही पिछले कुछ सालों से बड़ी पारी नहीं खेल पाए. लेकिन, उनके शानदार रिकॉर्ड्स को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि,

"विराट कोहली एक अच्छे इंसान और बड़े क्रिकेटर हैं और आप केवल बड़े खिलाड़ियों से बड़े शब्दों की उम्मीद करते हैं. उसने जो मेरे बारे में कहा, उसके लिए मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. लेकिन, अगर मैं विराट कोहली के खिलाफ खेलता तो वो इतने रन नहीं बनाते. हो सकता है कि उनके पास 50 शतक न होते. 20 या 25 हो सकते थे लेकिन वो शतक अच्छे होते"

तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं विराट

Virat Kohli
Virat Kohli

क्रिकेट कि दुनिया में सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व में एक गहरी छाप छोड़ी है. भारतीय टीम के लिए खेलते हुए विराट ने अहम योगदान निभाया. वह भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की और सबसे ज्यादा सफल भी रहे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और कुल 40 मैचों में जीत दर्ज की. वहीं 17 मैचों में भारत को हार मिली और 11 मैच ड्रॉ रहे.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत क लिए 458 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 70 शतकों और 122 अर्धशतकों की मदद से 23650 रन बनाए हैं. वह सचिन तेंदुलकर (34357 रन) और राहुल द्रविड़ (24208 रन) के बाद विश्व क्रिकेट में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और भारतीयों में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि कोहली ने साल 2019 के बाद से शतक नहीं बना पाए हैं. जिसकी वजह से शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) उन पर निशाना साध रहे हैं.