T20 WC में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को कैसे मिलेगी जीत, खुद शोएब अख्तर ने दी सलाह
Published - 04 Jun 2022, 06:32 AM

Table of Contents
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar आए दिन कोई न कोई बयान देते नजर आते हैं। कभी वह किसी खिलाड़ी को लेकर टिप्पणी देते हैं तो कभी किसी टीम को लेकर। हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा पर हरभजन सिंह के साथ बातचीत के दौरान शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को अपनी सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सिलेक्टर्स को पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी रैंडम टीम का चयन नहीं करना चाहिए।
Shoaib Akhtar ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को दी अपनी सलाह
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को सलाह दी है कि वे उस तरह की रैंडम टीम नहीं उतार सकते जैसा उन्होंने पिछली बार किया था। इस बार खिलाड़ियों की भूमिकाओं को बेहतर ढंग से परिभाषित करने की आवश्यकता होगी। स्पोर्ट्सकीड़ा पर हरभजन सिंह के साथ बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने कहा,
"भारत अपनी भूमिकाओं को परिभाषित किए बिना पाकिस्तान के खिलाफ एक रैंडम टीम का चयन नहीं करे। मुझे लगता है, प्रबंधन को टीम का चयन सावधानी से करना चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक ठोस टीम होगी। यह इस बार पाकिस्तान के लिए वॉकओवर नहीं होगा।"
Shoaib Akhtar ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कही ये बात
शोएब अख्तर ने आगे बातचीत करते हुए कहा है कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा दबाव पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर होगा। अख्तर ने कहा,
"एमसीजी का विकेट काफी अच्छा खेलता है। दूसरी पारी में गेंदबाजी करना पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतने के लिए आदर्श होगा। 1 लाख की भीड़ होगी, जिसमें से 70 हजार भारत का समर्थन करेंगे, तो दबाव पाकिस्तान पर होगा।"
आईसीसी टूर्नामेंट में होता है टीम इंडिया का पाक से सामना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/IND-vs-SA-KL-rahul-1024x576.jpg)
लगभग 14 सालों से टीम इंडिया ने पाकिस्तान दौरा नहीं किया है। राजनैतिक तनाव के चलते दोनों टीमें एक दूसरे के मुल्क नहीं जाती हैं। 2008 में आखिरी बार टीम इंडिया गई थी। हालंकी आईसीसी टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का एक-दूसरे से आमना-सामना हो जाता है। क्रिकेट फैंस दोनों टीमों की भिड़ंत देखने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं।
Tagged:
Shoaib Akhtar Latest Statement SHOAIB AKHTAR Shoaib Akhtar Latest News