टी20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम किसी तरह सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही जिसके बाद उनको हर जगह ट्रोल भी किया जा रहा है। लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को फैंस के बीच सड़क पर गुफ्तगू करते हुए देखा गया है। जिसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा है और इस दौरान वो भारत के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान की एक्टिंग करते हुए भी देखे गए।
Shoaib Akhtar ने की फैंस से बात
पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Akhtar को रिटायरमेंट के बाद अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाता है। वो अपने यूटूब चैनल के जरिए अक्सर क्रिकेट से जुड़ी जरूरी बातें साझा करते रहते हैं। लेकिन एक वीडियो में शोएब गाड़ी में बैठकर पाकिस्तानी फैंस से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान टीम को लेकर उनसे सलाह भी ली। लेकिन इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैंस भारतीय बॉलीवड इंडस्ट्री के अभिनेता शाहरूख खान की हूबहू नकल करते हुए देखा गया है। जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। शाहरूख भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं।
Awaam ki awaz. Pakistan cricket team ko mashwaray. Aur @iamsrk se mohabbat. pic.twitter.com/jRI2RGtxiu
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 7, 2022
Shoaib Akhtar ने भी दी प्रतिक्रिया
दरअसल वायरल हो रही वीडियो में एक फैन ने शाहरुख की 1999 की मशहूर फिल्म बादशाह के एक डायलॉग की नकल करना शुरू कर दिया, लेकिन पूर्व खिलाड़ी ने इस पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। शोएब (Shoaib Akhtar) ने उसे बीच में ही रोकते हुए कहा कि, "बेटा शाहरुख खान है, इतने लंबे डायलॉग नहीं बोलता, (वो शाहरुख खान है, इतना लंबा डायलॉग नहीं बोलता है थोड़ा छोटा बोलो)।"
सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने रविवार को एडिलेड ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज कर टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। रविवार से पहले, पाकिस्तान की टीम भारत और साउथ अफ्रीका की हार पर निर्भर थी जैसा कि हुआ भी। साउथ अफ्रीका को मुकाबले में 13 रनों से करारी शिकस्त मिली जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसी के साथ ही सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान टीम ने क्वालीफाई कर लिया।