Shoaib Akhtar: एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम ने यह मैच 41 रनों से जीता। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरीके से नाकाम हुई। लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन ने भारत को मैच जिताया। इस मैच के टीम इंडिया पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस पर कुछ ऐसा बयान दे दिया है जो सुर्खियों में आ गया है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।
टीम इंडिया मैच फिक्सिंग कर रही है- Shoaib Akhtar
मालूम हो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया, साथ ही पाकिस्तान के लिए फाइनल का रास्ता भी खोल दिया है। बता दें अगर भारत इस मैच में हार जाता तो वह एशिया कप 2023 से अपने आप बाहर हो जाता। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका नेट रन रेट काफी खराब है। ऐसे जब भारत-श्रीलंका मैच शुरू हुआ तो जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज आउट हुए।
तो सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि वे पाकिस्तान को आउट करने के लिए इस तरह से खेल रहे हैं। मीम बनाकर पाकिस्तानी फैन भारत पर मैच फिक्स करने का आरोप लगाने लगे। लेकिन शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इन सभी आरोपों को गलत ठहराया है।
'भारत जानबूझकर मैच क्यों हारेगा'
भारत पर लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोप को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आलोचकों पर हमला बोला है। भारतीय टीम का पक्ष लेते हुए कहा गया है कि रोहित की अगुवाई वाली टीम ने मैच जीतने की भरपूर कोशिश की। अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में उन्होंने कहा,
"मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। मुझे मीम्स और संदेश मिले कि भारत ने मैच फिक्स कर दिया है। कहा जाता है कि उन्होंने पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए जानबूझकर ऐसा खेला। लेकिन आपने देखा होगा कि उन्होंने श्रीलंका के 20 साल के दुनिथ वेल्लालागे ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 43 रन भी बनाए। लेकिन कई लोगों ने मुझे फोन करके कहा कि भारत जानबूझकर मैच हार जाएगा।"
अपने वीडियो में आगे बात करते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा भारतीय टीम क्यों हारेगी,
"क्या वे फाइनल में नहीं जाना चाहते? बिना वजह मीम्स क्यों बना रहे हो। क्या बकवास है। कुलदीप यादव ने खतरनाक गेंदबाजी की। जसप्री बुमराह ने भी शानदार शुरुआत की।"
पूरी तरह बिखर गई थी भारतीय बल्लेबाजी
उधर, भारत-श्रीलंका मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की पारी 213 रन पर समाप्त हो गई। भारतीय टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट लेकर की। इसके बाद भारत के तेज गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके।