भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में 23 साल के युवा खिलाड़ी शिवम मावी (Shivam Mavi) को डेब्यू करने का मौका मिला. शिवम प्रतिभा के धनी है. वो उन्होंने इस सीरीज में दिखा दिया. अच्छे बॉलर औ बैटर के साथ-साथ मावी एक अच्छे फिल्डर भी है. इसका अंदाजा राजकोट में खेले गए अंतिम और आखिरी मुकाबले से लगाया जा सकता हैं. उन्होंने इस मैच में बाउंड्री पर इतना शानदार कैच लपका कि बीसीसीआई से भी वीडियो शेयर किए बिना नहीं रहा गया.
Shivam Mavi ने बाउंड्री पर पकड़ा शानदार कैच
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ एक शानदार खिलाड़ी मिला है. जिसका नाम युवा शिवम मावी (Shivam Mavi) है. उसे आप एक संपूर्ण पैकेज के रूप में देख सकते हैं. क्योंकि वह 140KPH रफ्तार से गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्ले से भी बड़ी हिट्स लगाने का माद्दा रखते हैं. जो हम दूसरे मुकाबले में देख चुके हैं.
वहीं मावी ने राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में फिल्डिंग में भी फैंस का दिल जीत लिया. इस मैच में लंका की पारी के दौरान मावी ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि चहल के इस ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंका के खिलाड़ी असलंका ने डिप स्क्वायर लेग पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया.
लेकिन वह सही ढंग से टाइम नहीं कर पाए और फिल्डिंग के रूप में शिवम मावी वहां तैनात थे. जिन्होंने डिप स्क्वायर लेग लंबी दौड़ लगाते एक बेहतरीन कैच लपका. इस कैच के बाद शतकवीर सूर्याकुमार ने उनकी पीठ थपथापाई तो कप्तान हार्दिक पांड्या हंसते हुए उनका अभिवादन किया.
#ShivamMavi ने बाउंड्री पर पकड़ा शानदार कैच
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) January 8, 2023
Shivam Mavi’s perfect boundary catch https://t.co/uhC0lX8UdX #INDvsSL
Shivam Mavi ने अपने प्रदर्शन से छोड़ा प्राभाव
इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को अपना डेब्यू करने का मौका मिला था. जिसमें शिवम मावी (Shivam Mavi) ने काफी प्रभावित किया, हालांकि उन्हें इस मुकाबले में सिर्फ 1 ओवर ही कराया गया. जिसमें उन्होंने मात्र 6 रन खर्च किए.
जबकि दूसरे मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का अवसर भी मिला जहां उन्होंने 15 गेंदों में 26 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 2 छक्के और 2 चौके देखने को मिले. वहीं मावी ने अपने पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे.