"शिवम मावी पूरे श्रीलंका पर हावी", शिवम मावी ने डेब्यू मैच में ही उधेड़ दी विरोधी की बखियां, घातक गेंदबाजी से सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल

Published - 03 Jan 2023, 05:32 PM

Shivam Mavi Fans Reactions

Shivam Mavi: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I श्रृंखला का पहला मुकाबला आज यानी 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने एक हाई वोल्टेज मुकाबले में आखिरी वक्त पर 2 रनों से बाज़ी मार ली. वहीं इस मैच में डेब्यू कर रहे युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ शिवम मावी ने अपनी ज़बरदस्त गेंदबाज़ी से कोहराम मचा दिया. मावी ने भारत कोई इस शानदार जीत में अहम योगदान दिया. वहीं भारत की गेंदबाज़ी इस पूरे मुकाबले में ज़बरदस्त रही. जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस शिवम मावी (Shivam Mavi) के साथ-साथ पूरी टीम की सरहाना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाए Shivam Mavi

Shivam Mavi

आपको बता दें कि सरलंका के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में शिवम मावी ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया. मावी ने डाले गए अपने 4 ओवर के कोटे में 5.50 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट झटके. जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सरहाना की जा रही है.

वहीं पूरे भारतीय गेंदबाज़ी यूनिट ने गज़ब की गेंदबाज़ी की. उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में 13 रनों को शानदार अंदाज़ में डिफेंड किया.बहरहाल, अब पूरी टीम की गेंदबाज़ी यूनिट की फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/th3_23/status/1610325363313500161?s=20&t=iqqi51kfDK4xRhMCLtglfA

यह भी पढ़े: VIDEO: ”तुम फाइटर हो”, नम आँखों से द्रविड़-हार्दिक समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रिषभ पंत के लिए की दुआ, कहा- आ जा चौके-छक्के मारते हैं

Tagged:

indian cricket team IND vs SL IND vs SL 2023 shivam mavi IND vs SL 1st T20 2023