150 की रफ्तार, 1 पारी में 6 विकेट लेकर मचाया हाहाकार, उमरान मलिक का करियर बर्बाद करने आया UP का शेर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
150 की रफ्तार, 1 पारी में 6 विकेट लेकर मचाया हाहाकार, Umran Malik का करियर बर्बाद करने आया UP का शेर

Umran Malik: टीम इंडिया को पिछले कुछ सालों मे कई तेज़ गेंदबाज़ मिले हैं. उमरान मलिक उनमें से एक हैं. हालांकि उमरान मलिक (Umran Malik) ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. लेकिन उन्हें जब टीम इंडिया में मौका मिला तब उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया.

हालांकि टीम इंडिया को अब उमरान मलिक जैसा ही गेंदबाज़ मिल चुका है जो अपनी तेज़ गति की रफ़तार वाली गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है. ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाज़ों की नाक में दम करता हुआ नज़र आ रहा हैं लेकिन इसके बाद भी सिलेक्टर्स घास डालने के लिए भी तैयार नहीं हैं

Shivam Mavi बिखेर रहे हैं जलवा

Shivam Mavi

दरअसल, इन दिनों दिलीप ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. वेस्ट ज़ोन और सेंट्रल ज़ोन की टीमें आमने सामने हैं. इस मैच में सेंट्रल ज़ोन की ओर से खेलते हुए शिवम मावी (Shivam Mavi) कोहराम बरपा रहे हैं. पहली पारी में उन्होंने तीन मुख्य बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव  और सरफ़राज़ ख़ान को अपना शिकार बनाया था.

उनकी तेज़ गति की गेंदबाज़ी के आगे इन स्टार बल्लेबाज़ों ने भी घुटने टेके थे. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को अपनी ओर प्रभावित कर लिया है. ऐसे में उमरान मलिक (Umran Malik) की जगह वे टीम इंडिया मे अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं.

Shivam Mavi ने झटके 6 विकेट

Shivam Mavi

गौरतलब है कि शिवम मावी इस मैच में सेंट्रल ज़ोन की ओर से कप्तानी भी कर रहे हैं. पहली पारी में उन्होंने वेस्ट ज़ोन के कुल 6 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. उन्होंने पहली पारी में अपने स्पेल में 19.5 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट हासिल किए जबकि 7 मेडन ओवर भी डाला. इस दौरान उन्होंने 2.22 की इकॉनमी रेट के साथ 44 रन खर्च किए हैं. शिवम मावी का अगर ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब वे उमरान मलिक (Umran Malik) की जगह टीम इंडिया में लेते हुए नज़र आएंगे.

शिवम मावी का शानदार है करियर

Shivam Mavi शिवम मावी ने टीम इंडिया के लिए 6 टी-20 मैच खेलते हुए 7 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 13 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 53 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 36 लिस्ट A मैच में उन्होंने 59 विकेट चटकाएं है. वहीं 52 टी-20 मैच में उन्होंने 85 विकेट को अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: “नमस्ते इंडिया”, वर्ल्ड कप में एंट्री लेते ही नीदरलैंड्स ने जीता दिल, भारत आने की खुशी में जमकर मनाया जश्न

shivam mavi Umran malik