जसप्रीत बुमराह का करियर बर्बाद करने आया हार्दिक पांड्या का जिगरी दोस्त, पुजारा-सूर्या को बनाया शिकार, झटके 6 विकेट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
shivam-mavi-took-6-wickets-against-west-zone-in-duleep-trophy-2023

Duleep Trophy 2023: दिलीप ट्रॉफी के अंतर्गत सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में सेंट्रल जोन की कप्तानी कर रहे शिवम मावी ने अपनी खौफनाक गेंदबाजी से वोस्ट जोन की कमर तोड़ दी है और दिग्गज खिलाड़ियों से भरी इस टीम को 220 रन पर समेट दिया. 24 साल के इस गेंदबाज ने 6 विकेट झटकते हुए न सिर्फ वेस्ट जोन के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी की बल्कि टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को भी अपना संदेश भेजा.

इन दिग्गजों को बनाया शिकार

Shivam Mavi

150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले शिवम मावी (Shivam Mavi) ने चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान जैसे दिग्गजों को तो आउट किया ही. अतीत सेठ, अर्जान नागवालवल्ला और युवराज सिंह दोदिया को भी आउट किया. इस गेंदबाज ने 19.5 ओवरों में सिर्फ 44 रन देकर 6 विकेट झटके.

टी 20 में नहीं मिली जगह

Shivam Mavi

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान को तो बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया में चुना गया लेकिन चयन के दिन ही यादगार प्रदर्शन करने वाले शिवम मावी (Shivam Mavi) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. इस तेज गेंदबाज के लिए ये झटके की तरह है क्योंकि उसके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उसे मौका नहीं दिया गया.

इसी साल हुआ डेब्यू

Shivam Mavi

शिवम मावी (Shivam Mavi) ने इसी साल यानि 2023 में ही टी 20 के माध्यम से अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था जबकि आखिरी मैच 1 फरवरी 2023 को खेला था. अबतक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं. 22 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

इसके अलावा उन्होने 32 IPL मैच खेले हैं जिसमें 30 विकेट उन्होंने लिए हैं. IPL में उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा है. तेज गति और लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज को नियमित रुप से टीम इंडिया में मौका न मिलना दूर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि ये गेंदबाज ही भारत का भविष्य हैं और इन्हें मौके की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- BCCI की भद्दी राजनीति का शिकार हुआ ये धाकड़ ऑल राउंडर, 28 साल की उम्र में आ गई संन्यास की नौबत

shivam mavi Duleep Trophy 2023