"वो चतुर है मुझे मौका जरूर देगा", हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कहर बरपाने को तैयार है यह खिलाड़ी, लंबे समय से था मौके का इंतजार

Published - 31 Dec 2022, 10:33 AM

"वो चतुर है मुझे मौका जरूर देगा", हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कहर बरपाने को तैयार है यह खिलाड़ी, ल...

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शिवम मावी (Shivam Mavi) को श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में उनके पास टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का सुनहरा अवसर है। इसी बीच उन्होंने इस सीरीज के शुरू होने से पहले हार्दिक से बेहद ही खास एक दरखास्त की है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि हार्दिक उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे। साथ ही उन्होंने ये हार्दिक की कप्तानी की तारीफ भी की।

Shivam Mavi ने हार्दिक से लगाई टीम इंडिया के लिए डेब्यू की गुहार

shivam mavi

दरअसल, शिवम मावी का चयन श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए हुआ है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वह आईपीएल 2023 में हार्दिक की टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने हार्दिक की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए शिवम (Shivam Mavi) ने कहा कि,

‘‘हार्दिक पांड्या सभी खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। वह बेहतरीन कप्तान हैं। पहले ही प्रयास में IPL लीग का चैंपियन बनना बेहद मुश्किल है लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया। पांड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बनाया। कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या बहुत चतुर हैं। वो एक बेहतर रणनीतिकार भी हैं। उन्हें पता है कि कब किसे गेंद थमाना है और किसे बल्लेबाजी। मुझे उम्मीद है कि वो मुझे प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे, मेरे लिए ये आसान नहीं होगा, मैं अच्छे खेल का प्रदर्शन करूंगा और टीम में नियमित रूप से खेलूंगा।’’

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखा Shivam Mavi ने हासिल की टीम इंडिया में जगह

Shivam Mavi

आईपीएल 2022 में शिवम मावी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। जिसके बाद उन्हें नवंबर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया। उन्होंने पिछले सीजन के छह मुकाबलों में 10.31 के इकानॉमी के साथ केवल पांच विकेट ही हासिल की। लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्होंने टीम इंडिया में जगह हासिल की। शिवम ने उत्तर प्रदर्शन की ओर से खेलते हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022-23 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में कमाल का प्रदेश दिखाया है। इन टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 24 विकेट निकाली।

Tagged:

indian cricket team team india hardik pandya shivam mavi
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर