W,W,W,W,W,W... KKR से रिलीज हुए खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में दिखाया जलवा, बंगाल के परखच्चे उड़ाकर झटके 6 विकेट

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Shivam Mavi Ranji Trophy 2022

रणजी ट्रॉफी 2022-23 इलाइट ग्रुप-ए  में आज उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले 24 वर्षीय तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने पहली पारी में तहलका मचा कर रख दिया है। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से बंगाल के बल्लेबाजो को घुटनो पर ला गिराया है। उनके आगे कोई भी विपक्षी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। मावी की शानदार पारी के बूते बांगाल की टीम महज 169 रनों पर ही सिमट गई।

Shivam Mavi ने की शानदार गेंदबाजी

उधार बैट लेकर खेलता था यूपी का यह क्रिकेटर, फिर एक ही झटके में बन गया करोड़पति - ncr UPS Shivam Mavi Will Play For Kkr In Ipl 2018

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके शिवम मावी (Shivam Mavi) घरेलू क्रिकेट मे शानदार खेल प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी गेदबाजी से मावी मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में कहर बरपा रहे हैं। उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया है।

शिवम मावी ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए बांगाल के 6 बल्लेबाजो का शिकार किया। इस दौरान उन्होंने 18.3 ओवरो में गेंदबाजी करते हुए 55 रन लुटाए। उन्होंने 5 ओवर मेंडन भी कराए। पारी में उनका शिकार प्रतीम चक्रवर्ती, सुदीप कुमार, अभिषेक दास, शाहबाज अहमद, कप्तान मनोज तिवारी और आकाशदीप बने।

उत्तर प्रदेश ने बनाई 29 रनों की बढ़त

Ranji Trophy: Pacer Shivam Mavi shows glimpses of his talent | Sports News,The Indian Express

बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जो कि सही साबित होता हुआ नजर आया। उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 63.5 ओवरो में 198 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में पहली पारी का पीछा करते हुए बंगाल टीम की हालत खस्ता होती हुई दिखाई दी। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार तेज गेंदबाज  शिवम मावी (Shivam Mavi) की लाजवाब गेंदबाजी की बदौलत बंगाल टीम महज 169 रनों पर ही ढेर हो गई। बंगाल की तरफ से सबसे ज्याद 41 रन आकाशदीप ने बनाए। इस समय उत्तर प्रदेश की टीम 29 रनों की बढ़त के साथ मुकाबले में आगे है।

indian cricket team shivam mavi Ranji Trophy 2022-23