"मुझे कभी नहीं लगा था कि...", शिवम मावी ने टीम इंडिया में मौका मिलने पर दिया भावुक बयान, हार्दिक पांड्या के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shivam Mavi Emotional Statement

भारतीय टीम ने नए साल की शुरूआत जीत के साथ की। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 3 टी20 श्रृंखला का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 2 रनों से करारी शिकस्त थमाई। भारत के लिए अपना पर्दापरण मैच खेलने वाले शिवम मावी (Shivam Mavi) ने अपनी घातक गेंदबाजी से लंकाई बल्लेबाजो को घुटने टेकने पर मजबूर किया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर मेहमान टीम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। भारत के लिए खेलने का सपना पूरा होता देख शिवम मावी ने एक इमोशनल कर देने वाला बयान दिया है।

Shivam Mavi ने दिया भावुक बयान

मैं 6 साल से इंतजार कर रहा था'- शिवम मावी ने डेब्यू पर 4 विकेट लेने के बाद कही दिल की बात

भारतीय टीम के लिए पहली बार टी20 क्रिकेट में अपना पर्दापण कर रहे शिवम मावी (Shivam Mavi) ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले ओवर में 2 लगातार चौके जरूर खाए इसके बाद उन्होंने शानदर वापसी करते हुए चौथी गेंद पर निसंका को क्लीन बोल्ड कर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट चटका था। उनकी धारधार गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर तक उनकी गेंदो का सामना नहीं कर पाई। इसी बीच उन्होंने एक भावुक कर देना वाला बयान दिया है। उन्होंने अपनी ड्रीम डेब्यू को लेकर कहा कि,

“मैं छह साल से इंतज़ार कर रहा था। मुझे इंजरी के कारण लग रहा था कि मैं वापसी नहीं कर पाऊंगा । हार्दिक भाई से कैप मिलना एक सपना साकार होने जैसा था। सबका सपना होता है अपने टीम के लिए डेब्यू करना और परफ़ॉर्म करना। हार्दिक भाई मुझसे लगातार बात कर रहे थे और पॉज़िटिव रह रहे थे। सबसे मनपसंद विकेट था पहला वाला, जिसमें बोल्ड किया था।” 

Shivam Mavi ने डेब्यू में मचाया तहलका

Shivam Mavi created history in 1st t20 match made record to take 4 wickets in debut ind vs sl cricket team | Shivam Mavi: शिवम मावी ने पहले T20 मैच में ही

भारतीय क्रिकेट टीम के नए साल के पहले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने शिवम मावी (Shivam Mavi) को कैप थमा कर उनका टीम में स्वागत किया। अपने डेब्यू मुकाबले में मावी श्रीलंकाई बल्लेबाजो पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने पहले ही ओवर में लंकाई सलामी बल्लेबाज निसंका को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंन खतरनाक दिख रहे धनंजय दी सिल्वा को कैच आउट कर पवेलियन भेजा। मावी ने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 22 रन लुटाकर 5.50 की इकॉनोमी रेट से 4 विकेट चटके।

team india hardik pandya shivam mavi IND vs SL IND vs SL 2022