Team India: WTC के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत (Team India)के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस खिताबी मुकाबले में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया (Team India ) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर को लेकर एक बड़ी खबर आई। अचानक इस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना दिया गया है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी...
Team India के टी20 खिलाड़ी को मिली कप्तानी
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी को दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की टीम का कप्तान बनाया गया है. मावी उत्तर प्रदेश से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India)के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 7 विकेट लिए हैं। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में वे गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अब तक आईपीएल में 32 मैच खेलकर 30 विकेट लिए हैं।
रिंकू सिंह को आईपीएल 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला
वहीं, इस टीम में रिंकू सिंह को आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला है। रिंकू सिंह को आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए मध्य क्षेत्र की टीम में चुना गया है। बता दें कि रिंकू ने इस आईपीएल सीजन में केकेआर के लिए 14 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 59.25 की औसत और 149.53 की घातक स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा रिंकू सिंह का लगातार पांच छक्के लगाने का कारनामा तो सभी को याद होगा.
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2023-24 की शुरुआत 28 जून से होनी है, जबकि इसका आखिरी मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा. हालांकि अभी इसके कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है.
दलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन की टीम
शिवम मावी (कप्तान), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, उपेंद्र यादव (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सथेर, सारांश जैन, आवेश खान और दलीप ट्रॉफी के लिए यश ठाकुर सेंट्रल जोन की टीम का हिस्सा हैं।