Umran Malik: टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से तेज़ गति वाले गेंदबाज़ों की कमीं देखने को मिली है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि भारत को एक तेज़ गेंदबाज़ मिल चुका है. इस खिलाड़ी की वजह से भारत के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) की छुट्टी तय मानी जा रही है. इस तेज़ गेंदबाज़ ने दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल ज़ोन की ओर से खेलते हुए कोहराम मचा दिया और सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, और सरफराज़ खान जैसे बल्लेबाज़ के घुटने टेकवा दिए. अब ये घातक गेंदबाज़ उमरान मलिक की टीम इंडिया से छुट्टी करा सकता है.
Umran Malik की हो सकती है छुट्टी
दरअसल दिलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट ज़ोन बनाम सेंट्रल ज़ोन के बीच खेला जा रहा है. जिसमें सेंट्रल ज़ोन की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी (Shivam Mavi) ने कोहराम मचा दिया. उन्होंने वेस्ट ज़ोन के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा और सरफराज़ खान जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. शिवम मावी की तेज़ गेंदबाज़ी के आगे ये धुरंधर समझ नहीं सके और पवेलियन की राह लौट गए. अब उनकी धारदार गेंदबाज़ी को देख ऐसा लग रहा है कि वे जल्द ही उमरान मलिक (Umran Malik)की जगह ले सकते हैं.
Shivam Mavi, Captain of Central Zone gets the wickets of Pujara 28, Sarfaraz 0 & Surya 7 in Duleep Trophy Semi.
A memorable spell to remember. pic.twitter.com/PGCcMleDZy
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2023
Shivam Mavi ने झटेक तीन विकेट
शिवम मावी ने अंडर -19 इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद वह अपनी जगह टीम इंडिया नें तलाश रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ टी-20 मैच में ही पर्दापण करने का मौका मिला है. बहरहाल इस मैच की बत करें तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक 14 ओवर के स्पेल में 36 रन खर्च कर 3 विकेट को अपने नाम किया है. उनकी धारदार गेंदबाज़ी के आगे सेंट्रल ज़ोन मज़बूत स्थिती में बनी हुई है.
शानदार रहा है Shivam Mavi का करियर
शिवम मावी ने टीम इंडिया के लिए 6 टी-20 मैच में 7 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 13 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 53 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं लिस्ट A के 36 मैच में 59 विकेट हासिल किए हैं. शिवम मावी टीम इंडिया में अपनी वापसी के लिए ज़ोरदार मेहनत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली के अंदर आई सूर्यकुमार यादव की आत्मा, अश्विन के खिलाफ लेट-लेटकर लगाए चौके-छक्के