Video: एक ओवर में 6 छक्के खाते-खाते बचे शिवम मावी, मगर नाम हो गया IPL में शर्मनाक रिकॉर्ड

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

केकेआर के गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) के नाम आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. यह मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. जिसमें लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में कोलकाता 101 रन पर ही ढ़ेर हो गई और केएल राहुल की टीम ने इस मुकाबले को 75 रनों से जीत लिया.

Shivam Mavi के एक ओवर में लगे 5 छक्के

शिवम मावी (Shivam Mavi) को पारी के 19वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस ने रडार पर लिया. स्टोयनिस ने शुरुआती 3 गेंदों पर ताबड़तोड़ छक्के जड़े. पहली गेंद धीमी रही जिसे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग दिशा में स्टोयनिस ने छक्के के लिए भेजा. अगली गेंद पर भी छक्का जड़ा और फिर छक्कों की हैट्रिक भी पूरी की. चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने कैच लपका और स्टॉयनिस की पारी का अंत हुआ. स्टॉयनिस ने 14 गेंदों पर 28 रन की अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जड़े.

मार्कस स्टॉयनिस के आउट होने के बाद 19वें ओवर की 2 गेंद और बाकी थी. उसके बाद मैदान पर जेसन होल्डर की एंट्री हुई. उन्होंने भी बैक टू बैक दो छक्के लगाए. इस तरह शिवम मावी (Shivam Mavi) के ओवर में 5 पांच छक्के देखने को मिले. मावी ने केकेआर के लिए आईपीएल क इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंका. वह 5 छक्के खाने वाले आईपीएल में चौथे गेंदबाज बन गए हैं.

IPL में शिवम मावी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Shivam Mavi Shivam Mavi

शिवम मावी (Shivam Mavi) को आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है. लेकिन वह इस बार केकेआर के लिए काफी महंगे साबित हो रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में कोई धार नजर नहीं आ रही है. वह आईपीएल में 5 छक्के खाने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले राहुल शर्मा ने 2012, शेल्डन कॉटरेल ने 2020 और हर्षल पटेल ने 2021 में एक ओवर में 5 छक्के खाए हैं.

वहीं शिवम मावी (Shivam Mavi) ने इससे पहले साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक ओवर में 29 रन खर्च किए थे. उसी साल फिर राजस्थान के खिलाफ भी महंगे साबित हुए और 28 रन अपने ओवर में लुटाए. इस खिलाड़ी को आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने 7.25 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. मावी 2018 से केकेआर का हिस्सा हैं.

shivam mavi