New Update
T20 World Cup 2024: 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए मिलकर टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)की मेज़बानी करेंगे. भारतीय टीम लीग स्टेज के अपने सभी मुकाबला यूएसए में खेलेगी. 30 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है. साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली. अजीत अगरकर ने भारतीय स्क्वाड में तीन ऐसे भी खिलाड़ी को मौका दिया, जिनका प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल लग रहा है. माना जा रहा है कि इन तीन खिलाड़ियों को पूरे टूर्नामेंट में केवल पानी पिलाने का ही मौका मिलेगा.
युज़वेंद्र चहल
- टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल को भी मौका दिया गया है. हालांकि उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल लग रहा है.
- माना जा रहा है कि चहल की जगह पर कुलदीप यादव को मौका दिया जाएगा. कुलदीप के पास आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का अधिक अनुभव है.
- उन्होंने पिछले साल ही भारत में आयोजित हुए वनडे विश्व कप में कमाल की गेंदबाज़ी की थी. इसके अलावा आईपीएल में भी वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
- चहल की बात करें तो वे एक साल से टीम इंडिया से दूर हैं. ऐसे में उन्हें लय प्राप्त करने में समय लग सकता है. इस लिहाज़ से कुलदीप का प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावनाएं अधिक हैं.
- चहल ने आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 10 मैच में 13 विकेट लिए हैं, जबकि कुलदीप ने 8 मैच में 12 विकेट झटके हैं.
शिवम दुबे
- विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए शिवम दुबे को भी हिस्सा बनाया गया है. अब तक खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की है.
- हालांकि हार्दिक पंड्या को भी विश्व कप में बतौर ऑलराउंडर और उपकप्तान के रूप में चुना गया है. बतौर उपकप्तान वे लगभग सभी मैच में अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं.
- ऐसे में प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे की जगह नहीं बन पा रही है. इस लिहाज़ से उनका पत्ता साफ हो सकता है. वहीं दूसरी ओर दुबे की तुलना में पंड्या के पास टी-20 विश्व कप खेलने का अधिक अनुभव है.
- हालांकि आईपीएल 2024 में उनकी ओर से कमाल का प्रदर्शन नहीं देखने को मिला है, जबकि दुबे बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैच में 50 की औसत के साथ 350 रनों को अपने नाम किया है.
संजू सैमसन
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसम को उनकी हालिया प्रदर्शन के आधार पर टी-20 विश्व कप के लिए चुना गया है.
- लेकिन उनके अलावा ऋषभ पंत को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में टीम में शामिल गया है. हालांकि रोहित शर्मा की पहली पसंद ऋषभ पंत हो सकते हैं.
- पंत ने पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम के लिए निरंतर अच्छी बल्लेबाज़ी की है, जबकि संजू भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं.
- ऐसे में रोहित की पहली पसंद ऋषभ पंत हो सकते हैं. हालांकि पंत और संजू ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को खासा प्रभावित किया है. सैमसन ने 10 मैच में 385 रनों कों अपने नाम किया है, जबकि पंत ने 11 मैच में 398 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: रिंकू-गिल और केएल राहुल अब भी T20 World Cup 2024 स्क्वाड में हो सकते हैं शामिल! बस करना होगा ये काम