रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन का करियर खा जाएगा यह खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका देने का बनाया मन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma के सबसे बड़े दुश्मन का करियर खा जाएगा यह खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका देने का बनाया मन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरज में शानदार प्रदर्शन दिखाया। इंदौर और मोहाली के मैदान पर खेले गए मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया। इस बीच कुछ खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीता। वहीं, टीम इंडिया को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दुश्मन का करियर खा जाएगा।

Rohit Sharma के सबसे बड़े दुश्मन का करियर खा जाएगा यह खिलाड़ी

rohit sharma

टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक सभी ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है। हालांकि, इसी बीच एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अलग ही छाप छोड़ी है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कथित दुश्मन हार्दिक पंड्या नाम के इस खिलाड़ी को टीम में किया गया शामिल। दरअसल, 30 वर्षीय बल्लेबाज शिवम दुबे अफ़ग़ानी खिलाड़ियों के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। पहले और दूसरे टी20 मुकाबले में उनका बल्ला जमकर गरजा है। इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या की जगह ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिल सकती है जगह!

Rohit Sharma

शिवम दुबे ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 60 रन की तूफ़ानी पारी खेली थी। इसके बाद इंदौर में हुए दूसरे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए 63 रन बनाए। इन दोनों मैच में वह नाबाद रहें। इसके अलावा गेंदबाजी में भी शिवम दुबे प्रभावित दिखे।

लिहाजा, उम्मीद की जा रही है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह दे सकते हैं। हालांकि, उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। शिवम दुने ने भारत के लिए 20 ही टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 45.83 की औसत से 275 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा एक वनडे मैच में वह 9 रन ही बना सके हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya Shivam Dube