शिवम दुबे अंतिम 3 टी20 से बाहर, नहीं खेलेंगे अब मैच, ये खूंखार खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Published - 13 Dec 2025, 09:06 AM | Updated - 13 Dec 2025, 09:09 AM

Shivam Dubey

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला के दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तीन T20 मुकाबला बचे हैं और इस वक्त सीरीज एक-एक की बराबरी पर पहुंच गई है। T20 सीरीज के बचे हुए मुकाबले से शिवम दुबे (Shivam Dubey) का पत्ता कट गया है और वह बाहर हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए तीन T20 मुकाबले से शिवम दुबे (Shivam Dubey) बाहर हो गए हैं और उनके प्लेसमेंट के तौर पर एक धाकड़ खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए मुकाबले से बाहर Shivam Dubey

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीसरा T20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है। इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dubey) को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे बचे हुए T20 मुकाबले में खेलते हुए शायद दिखाई नहीं देंगे। शिवम दुबे की जगह एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है जिसने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए तीन शतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक(कप्तान), अक्षर(उपकप्तान), अभिषेक, जायसवाल, ईशान...

शिवम दुबे की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा टीम में मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन T20 मुकाबले में भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dubey) के स्थान पर भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। दुबे को अपनी खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और उन्हें T20 मुकाबले से बाहर किया जा सकता है। दुबे को दोनों T20 मुकाबले में खेलने का मौका मिला और संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था।

बतौर बल्लेबाज भारत के लिए तीन शतक जड़ चुके हैं संजू सैमसन

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की बात की जाए तो सैमसन काफी लंबे समय से भारत के लिए T20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं, लेकिन कभी भी उनका एक फिक्स नंबर नहीं रहा। जब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आए तो उन्होंने संजू सैमसन को ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए भेजा और संजू ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और भारत के लिए तीन शतक जड़े।

भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी वजह से संजू को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही है। लेकिन अब बचे हुए तीन T20 मुकाबले में शिवम दुबे (Shivam Dubey) की जगह संजू सैमसन को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आजमाया जा सकता है और प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है। संजू को मौका मिलता है और वह रन बनाने में कामयाब होते हैं तो शिवम दुबे का पत्ता t20 विश्व कप से भी कट सकता है और संजू सैमसन को टीम में जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के जिगर के टुकड़े को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने खरीदा, 2026 सीजन के लिए कप्तान भी कर दिया नियुक्त

Tagged:

team india IND VS SA Sanju Samson Shivam Dube cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

1 रन

धर्मशाला
GET IT ON Google Play