T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी हो चुकी है. विश्व कप से पहले भारत को कई युवा विस्फोटक बल्लेबाज भी मिल गए जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी टीम के खिलाफ कायापलट कर सकते हैं. हम इस लेख में आपको एक ऐसे प्लेयर के बारे में बता रहे है जो T20 वर्ल्ड कप 2024 इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है.
T20 World Cup 2024: ये खिलाड़ी होगा एक्स फैक्टर साबित!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जैसे बड़े इवेंट में धुआंधार बल्लेबाजों की डिमांड अधिक रहती है जो तेजी से रन बटौर सकें. अगर गेंदबाजी कर सकें तो सोने पर सुहागा. अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह से घातक बल्लेबाज मिल गया है. उस खिलाड़ी नाम शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं. जो इन दिनों बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा रहे हैं.
शिवम दुबे ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से टी20 विश्व कप के लिए दावेदारी पेश कर दी. चयनकर्ता उन्हें हर हार में स्क्वाड में शामिल करना चाहेंगे. शिवम को विश्व कप खेलने का मौका मिलता है. वह भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. क्योंकि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह से मैच जीताए है. उसके दम पर टीम इंडिया फाइनल का सफर आसानी से तय कर सकती है.
इन प्लेयर्स पर भी होगी चयनकर्ताओं की नजर
रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से हर हाल में लेना चाहेंगे. उसके लिए उन्हें अपने स्क्वाड में ऐसे सेनिक चाहिए होंगे गेंदबाजी और बल्लेबाजी में झट से मैच का रूख बदल सकें. इस लिस्ट में रिंकू सिंह का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने अभी तक फिनिशंर का किरदार बखूबी निभाया है.
जबकि मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अच्छा इंटेट दिखा. यशस्वी जायसवाल ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है. ऐसे में चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सिलेक्शन करते हुए इन युवा खिलाड़ियों का नाम अपने जहन में जरूर रखना चाहेंगे.