6,6,6,6,6,6.....रणजी ट्रॉफी में शिवम दुबे का टी20 अवतार, चौकों-छक्कों से मचाई तबाही, जड़ा सबसे तेज शतक
Published - 10 Oct 2025, 11:23 AM | Updated - 10 Oct 2025, 11:27 AM

Table of Contents
भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। एशिया कप 2025 में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अपना तूफान मचा दिया है। रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन से पहले खेले गए मुंबई बनाम महाराष्ट्र प्रैक्टिस मैच में दुबे (Shivam Dube) ने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि विपक्षी गेंदबाजों के होश उड़ गए।
62 गेंदों में Shivam Dube ने जड़ा शतक
मुंबई की ओर से खेलते हुए शिवम दुबे (Shivam Dube) ने महज 62 गेंदों में शानदार शतक ठोक दिया। उनकी इस पारी में 9 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, महाराष्ट्र की गेंदबाजी पूरी तरह बैकफुट पर चली गई। सबसे धमाकेदार पल तब आया जब दुबे ने बाएं हाथ के स्पिनर हितेश वालुंज के एक ही ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दिए।
दुबे उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब मुंबई की टीम शुरुआती दो विकेट गंवाकर दबाव में थी। कप्तान हार्दिक तामोरे 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो चुके थे। ऐसे में दुबे ने जिम्मेदारी उठाई और 160 के स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाल लिया। उनकी बल्लेबाजी में टी20 की आक्रामकता और टेस्ट जैसी समझ दोनों देखने को मिली।
पृथ्वी शॉ का 181 रन का धमाका
इस मुकाबले में जहां एक ओर शिवम दुबे ने अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया, वहीं दूसरी ओर पृथ्वी शॉ ने भी बल्ले से धमाल मचाया। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए 181 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, मैच के दौरान शॉ एक विवाद में फंस गए।
दरअसल, आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने मुंबई के खिलाड़ी मुशीर खान (सरफराज खान के छोटे भाई) की ओर गुस्से में बैट उठाकर दौड़ लगा दी। मैदान का माहौल गर्म हो गया, लेकिन अंपायरों और टीम मैनेजमेंट ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। अब इस घटना की जांच पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर को सौंपी गई है।
रणजी से पहले गेंदबाजों को दी चेतावनी
यह अभ्यास मैच सिर्फ तैयारी का हिस्सा नहीं था, बल्कि रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन से पहले एक बड़ा संकेत भी। शिवम दुबे (Shivam Dube) की यह बल्लेबाजी टीम मैनेजमेंट के लिए राहत की खबर है। उनके फॉर्म में रहने से मुंबई की टीम और भारतीय क्रिकेट—दोनों को फायदा मिल सकता है।
रणजी ट्रॉफी का नया सीजन 15 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा है। उससे पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच यह तीन दिवसीय वॉर्मअप मैच खेला गया। दुबे की यह पारी इस बात का सबूत है कि वह लंबे फॉर्मेट में भी टी20 जैसी विस्फोटक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Shivam Dube को मिला मौका
शिवम दुबे (Shivam Dube) के शानदार फॉर्म का फायदा उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मिला है। एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। भारत इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगा। टीम में दुबे की मौजूदगी भारत के लिए एक बड़ी ताकत साबित हो सकती है, क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं।
फर्स्ट क्लास करियर में लगातार सुधार
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 25 मैचों की 40 पारियों में 1541 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 44.02 की औसत और 69.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 121 रन रहा है। गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है — अब तक उन्होंने 58 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 53 रन देकर 7 विकेट रहा है, जबकि उनकी इकॉनमी 2.76 और औसत 21.72 है।
शिवम दुबे (Shivam Dube) का यह शतक सिर्फ एक अभ्यास मैच की उपलब्धि नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और निरंतर सुधार का प्रतीक है। जब पूरी दुनिया भारतीय ऑलराउंडरों की नई पीढ़ी पर नज़र रखे हुए है, तब दुबे ने यह साबित कर दिया है कि वह केवल टी20 स्पेशलिस्ट नहीं, बल्कि हर फॉर्मेट के मैच विनर हैं। रणजी से पहले दुबे का यह तूफानी फॉर्म भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है।
ये भी पढ़े : वर्ल्ड कप 2027 में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये खेलेंगे ये बल्लेबाज