New Update
T20 World Cup : टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट को जीतकर भारतीय टीम आईसीसी के 11 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करेगी। लेकिन अगर भारतीय टीम यह टूर्नामेंट हार जाती है तो फैंस एक बार फिर निराश होंगे। ऐसे में हार का पूरा ठीकरा एक खिलाड़ी के सिर फोड़ा जा सकता है। टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित और खुद विराट कोहली भी अपना ठीकरा इसी खिलाड़ी के सिर फोड़ेंगे। कौन है ये खिलाड़ी? चलिए पहले आपको ये बता देते हैं
T20 World Cup 2024 हार का ठीकरा इस खिलाड़ी के सिर फूटेगा
- मालूम हो कि टीम इंडिया ने शिवम दुबे को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024 ) के लिए चुना है।
- उन्हें भारतीय टीम में पावर हिटर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया था। लेकिन अब तक टूर्नामेंट काफी फ्लॉप रहा है।
- उन्होंने हर मौके पर सबको निराश किया है, जिसके बारे में सोचकर उनका चयन भारतीय टीम में हुआ था। वह उन मोको पर फ्लॉप हो रहे है।
- ऐसे में पूरी संभावना है कि अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट हारती है तो इसका पूरा जिम्मा शिवम पर ही डाल दिया जाएगा।
शिवम दुबे के अलावा रोहित और विराट भी फ्लॉप रहे
- हालांकि यह सच है कि शिवम दुबे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं। लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 ) में अब तक कोई झंडे नहीं गाड़े हैं।
- दोनों ही खिलाड़ी शिवम दुबे की तरह फ्लॉप रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी टी20 में भारतीय टीम की ओर से धीमा बल्लेबाजी शुरुआत देखने को मिल रही है।
- साथ ही कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन हर मैच में खराब देखने को मिल रहा है।
- रोहित ने एक मैच में जरूर अर्धशतक लगाया । लेकिन विराट का तो और भी बुरा हाल है। उन्होंने अब तक 4 मैचों में कुल 29 रन बनाए हैं।
उम्मीदों पर फिरा पानी
- रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में 76 रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि विराट और रोहित दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024 ) में खराब क्रिकेट खेल रहे हैं।
- शिवम दुबे की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े और अहम मैच में सिर्फ तीन रन बनाए थे।
- इसके बाद उन्होंने यूएसएस के खिलाफ नाबाद 31 रन बनाए थे, लेकिन सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ 10 रन ही बना पाए और पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच अचानक चमकी इस बुजुर्ग खिलाड़ी की किस्मत, 1 साल बाद टीम में मिली सरप्राइज एंट्री