New Update
आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम में अज़माया जा रहा है. आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज़ में मौका दिया गया था. वहीं कुछ खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ और खेली जा रही वनडे सीरीज़ में भी मौका दिया गया है. वनडे सीरीज़ में आईपीएल 2024 में रन बनाने वाले एक खिलाड़ी को मौका दिया गया था. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज़ी से खासा निराश किया है.
IND vs SL सीरीज़ में नहीं किया प्रभावित
- श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैच की वनडे सीरीज़ में अब तक 2 मैच खेले गए हैं. मेज़बान श्रीलंका सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है.
- भारतीय टीम को आखिरी मैच में पहली जीत की तलाश रहने वाली है. अब तक खेले गए 2 मैच में शिवम दुबे को मौका मिला. लेकिन उन्होंन टीम इंडिया के लिए रन नहीं बनाया. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उनका प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा.
ऐसा रहा दुबे का वनडे सीरीज़ में प्रदर्शन
- पहले मैच में शिवम दुबे (Shivam Dube)ने 24 गेंद में 25 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने ऐसे समय पर अपना विकेट गंवाया, जब भारतीय टीम को जीत के लिए एक रन चाहिए था.
- इसके अलावा दूसरे मैच में भी उन्होंने 4 गेंद खेली और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. गेंदबाज़ी में भी उन्होंने पहले मैच में केवल 1 विकेट अपने नाम किया था.
- हालांकि आईपीएल में दुबे शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन वनडे प्रारूप में ये खिलाड़ी अपनी बल्लेबाज़ी में संघर्ष करता है, आंकड़े देखकर ऐसा अंदाज़ लगाया जा सकता है. उन्होंने अब तक भारत के लिए 3 वनडे मैच में 34 रन बनाने के अलावा 1 विकेट झटके हैं.
आईपीएल में खूब मचाते हैं बवाल
- दुबे आईपीएल (IPL) में रनों का अंबार लगते हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023)में भी उन्होंने 38 की दमदार औसत के साथ 418 रनों को अपने नाम किया था.
- इसके अलावा इस सीज़न भी दुबे ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 14 मैच में 36 की औसत के साथ 396 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप 2026 तक के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 2 साल में कुल इतने T20 मैच खेलेगी भारतीय टीम