विराट ने नहीं समझा किसी लायक, तो रोहित ने बचाया डूबता करियर, संन्यास की उम्र में कोहराम मचा रहा है ये खिलाड़ी

Published - 15 Jan 2024, 05:55 AM

विराट ने नहीं समझा किसी लायक, तो Rohit Sharma ने बचाया डूबता करियर, संन्यास की उम्र में कोहराम मचा र...

Rohit Sharma: विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान कई सालों तक संभाली. उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ी उभर कर सामने आए, जबकि कई खिलाड़ी कुछ मैच खेलने के बाद टीम इंडिया से हमेशा के लिए गायब हो गए. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी के बार में जिसे विराट कोहली (Virat Kohli)की कप्तानी में बहुत कम ही खेलने का मौका मिला, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी में इस खिलाड़ी का करियर चमक गया. ये खिलाड़ी मौजूदा समय में भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहा है.

Virat Kohli की कप्तानी में किया था डेब्यू

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवब दुबे (Shivam Dube)की, जिन्हें विराट कोहली की कप्तानी में साल 2019 में भारत का पहली बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. हालांकि कुछ मैच खेलने के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. विराट की कप्तानी में दुबे का प्रदर्शन भी शानदार नहीं था. हालांकि टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी टेकनिक पर काम किया.

आईपीएल 2022 में की धमाकेदार वापसी

टीम इंडिया से बाहर हो जाने के बाद दुबे ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाया. उन्हें साल 2020 में सीएसके ने 4 करोड़ खर्च कर अपने खेमे का हिस्सा बनाया और उन्होंने एमएस धोनी की अगुवाई में अपने खेल में काफी सुधार किया. आईपीएल 2022 में उन्होंने 11 मैच में ताबड़तोड़ 289 रन बनाए, इसके बाद आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 16 मैच की 14 पारियों में 37.36 की शानदार औसत के साथ 411 रनों को अपने नाम किया.

Rohit Sharma ने दिया मौका

Shivam Dube

आईपीएल 2023 के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में उन्हें मौका दिया. उन्होनें भी मौके को भुनाते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ बैक टू बैक अर्धशतक जड़ दिया. पहले मैच में उन्होंने 60 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, जबकि दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने 63 रन नाबाद बनाए. दुबे ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय भी एमएस धोनी को दिया है. पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए दुबे ने कहा की “मैंने माही भाई से सीखा है कि मैच को कैसे खत्म करते हैं”

यह भी पढ़ें: 29 चौके-20 छक्के, इंदौर में दुबे-जायसवाल का भौकाल, अफ़ग़ानियों का बुरा हाल, भारत ने 6 विकेटों से जीता दूसरा T20

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से हमेशा के लिए बाहर करने की हार्दिक पांड्या ने रची साजिश, खोज लिया तगड़ा रिप्लेसमेंट