6,6,6,4,4,4... शिवम दुबे के अंदर आई युवराज सिंह की आत्मा, 16 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, जड़ डाले इतने रन

Shivam Dube: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने कई बार अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई है। अब एक बार फिर उन्होंने..

author-image
CA Hindi Desk
New Update
shivam dube

Shivam Dube: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद मौजूदा समय में शिवम दुबे (Shivam Dube) को टीम इंडिया का दूसरा सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर माना जाने लगा है। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) को चैंपियन बनाने में शिवम दुबे का काफी बड़ा रोल था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में पूरी जान लगा दी। अब ये खिलाड़ी टी20 व वनडे दोनों फॉर्मैट में भारतीय टीम का हिस्सा बन गया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित करने वाले शिवम दुबे ने घरेलू स्तर पर भी कई बार बल्ले से धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। आज हम आपको शिवम दुबे की ऐसी ही ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः साउथ अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को भारी नुकसान, WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अब हर हाल में जीतने होंगे इतने मैच

Shivam Dube ने रणजी ट्रॉफी में खेली थी धमाकेदार पारी

इसी साल फरवरी के महीने में मुंबई के मैदान पर असम और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji trophy) का मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए असम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। पहली पारी में 110 रनों के भीतर 5 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने 140 गेंदों का सामना करके 121 रन ठोक दिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के निकले। जिसके चलते मुंबई की टीम इस मुकाबले में वापसी कर पाने में कामयाब हो पाई थी।

मुंबई ने असम के खिलाफ दर्ज की थी विशाल जीत

शिवम दुबे (Shivam Dube) की उस शतकीय पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने मुकाबले को बड़े अंतर से जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए असम 84 रनों पर सिमट गई थी। जबाव में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 272 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में असम 108 रन ही बना सकी जिसके चलते मुंबई ने ये मुकाबला पारी और 80 रनों से जीता था।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार हैं Shivam Dube के आंकड़ें

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) की बात करें तो उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 50.10 की औसत से 52 विकेट लेने के साथ 1453 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने भारत के लिए 4 वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 43 और 448 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड होने वाले शार्दुल ठाकुर ने गेंद से उगली आग, 1 मैच में झटक लिए 10 विकेट

team india Shivam Dube