Shivam Dube , Team India, T20 World Cup

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सूखे को खत्म कर एक नया इतिहास रच दिया है। फाइनल में साउथ अफ्रीका का शिकार कर टीम इंडिया ने आईसीसी की इस चमचमाती ट्रॉफी को इंडिया ला रही है। फाइनल मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। यही वजह रही कि भारतीय टीम इस रोमांचक और हाई प्रेशर मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

इस फाइनल मैच में एक ऐसे खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जो पूरे टूर्नामेंट में फीका रहा। उनके लगातार खराब प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे अब टीम इंडिया से उनका पत्ता कट जाएगा। लेकिन फाइनल में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बचाई। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

T20 World Cup 2024 के फाइनल में इस खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के फाइनल मैच में विराट कोहली ने बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया।
  • फिर गेंदबाजी में बुमराह और हार्दिक के साथ अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को मैच जिताया।
  • इन चारों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के अलावा भी भारतीय टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने बीच में शानदार किया।
  • इनमें अक्षर पटेल की 47 रनों की पारी भी भूलने लायक नहीं है। सिर्फ अक्षर ही नहीं बल्कि शिवम दुबे की छोटी लेकिन धमाकेदार पारी भी काफी अहम रही।

शिवम दुबे ने खेली बेहद अहम पारी

  • शिवम दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप के(T20 World Cup 2024) फाइनल मैच में 16 गेंदों पर 27 रनों की शानदार पारी खेली।
  • उन्होंने अपने जोड़ीदार विराट कोहली का पूरा साथ दिया, जिसकी बदौलत भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का लक्ष्य दे पाई।
  • खास बात यह रही कि पूरे टूर्नामेंट में शिवम दुबे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
  • वह बल्ले से संघर्ष करते नजर आए। उन्हें टीम इंडिया में जगह इसलिए मिली ताकि वह वर्ल्ड कप में वैसे ही खेल सकें जैसे वह आईपीएल में खेलते हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक बिल्कुल नहीं रहा।

टूर्नामेंट में शिवम दुबे का प्रदर्शन

  • हालांकि टी20 फाइनल मैच में शिवम दुबे का प्रदर्शन देखकर हर कोई हैरान है।
  • उनकी छोटी पारी जरूर रही। लेकिन वह शानदार रही। अगर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024)में शिवम दुबे के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 पारियों में 21.20 की औसत से सिर्फ 133 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक का सर्वोच्च स्कोर 31 रन है, जो उन्होंने यूएसए के खिलाफ मैच में बनाया था।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही चमकी इस खूंखार बल्लेबाज की किस्मत, T20 में बतौर ओपनर परमानेंट बनाएगा जगह