T20 World Cup 2024 में जगह मिल गई लेकिन बस टॉवल ढोते और पानी पिलाते रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी, प्लेइंग-XI में नहीं मिलेगा मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 में जगह मिल गई लेकिन बस टॉवल ढोते और पानी पिलाते रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी, प्लेइंग-XI में नहीं मिलेगा मौका

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका प्लेइंग XI में खेलना तय है. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें शायद ही प्लेइंग XI में जगह मिल पाए. ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो शायद ही आपको फिल्ड में खेलते हुए दिखाई दें.

शिवम दुबे

  • शिवम दुबे (Shivam Dube) ने आईपीएल 2023 के बाद आईपीएल 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है.
  • उन्हें बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी गई है. दुबे का प्लेइंग XI में शामिल होना मुश्किल लग रहा है. शिवम सिर्फ बल्लेबाजी करते हैं.
  • उनकी गेंदबाजी में जान नहीं है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह हार्दिक पांड्या को ही मौका देंगे जो गेंदबाजी के साथ साथ विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

संजू सैमसन

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) को पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के लिए चुना गया है. इसके पीछे आईपीएल 2024 में उनका निरंतर प्रदर्शन है.
  • संजू को ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में चुना गया है. पंत को टी 20 फॉर्मट का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा अनुभव है.
  • वे पहले भी विश्व कप खेल चुके हैं ऐसे में संभव है कि रोहित की आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2024) की प्लेइंग XI में सैमसन की जगह पंत ही हों.

अक्षर पटेल

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी जगह मिली है लेकिन रवींद्र जडेजा के रहते पटेल को शायद ही प्लेइंग XI में जगह मिले.
  • जडेजा और पटेल एक ही तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में कप्तान रोहित अनुभवी रवींद्र जडेजा के साथ जा सकते हैं और पटेल को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!

मोहम्मद सिराज

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम बेहद चौंकाने वाला है. दरअसल, सिराज आईपीएल 2024 में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. वे 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ले सके हैं.
  • इसके बावजूद उनका चयन किसी के गले नहीं उतर रहा है. ऐसे में संभव है कि मैच के दौरान रोहित जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रुप में हार्दिक का इस्तेमाल करें और सिराज को बाहर बैठना पड़े.
  • प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में सिराज की जगह टी नटराजन को शामिल किया जा सकता था.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 प्लेऑफ से पहले ही CSK ने उठाया बड़ा कदम, रातों-रात इस खिलाड़ी को भेजा अपने देश, सामने आई बड़ी वजह

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह के लिए टीम इंडिया में तबादला करेंगे रोहित शर्मा! जल्द फैंस को देंगे ये बड़ा सरप्राइज, सामने आया ताजा अपडेट

axar patel Sanju Samson Mohammed Siraj Shivam Dube T20 World Cup 2024