T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए ये 3 भारतीय खिलाड़ी लगा रहे हैं एड़ी-चोटी का जोर, IPL 2024 में गेंद-बल्ले से मचा रहे हैं बवाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 में खेलने के लिए ये 3 भारतीय खिलाड़ी लगा रहे हैं एड़ी-चोटी का जोर, IPL 2024 में गेंद-बल्ले से मचा रहे हैं बवाल

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) बेहद महत्वपूर्ण है. इस टूर्नामेंट के बाद टी 20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है. विश्व कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. इस इवेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान मई के अंत में होना है.

टीम इंडिया (Team India)  स्कवॉड में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिनका प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहेगा. यही वजह है कि तीन खिलाड़ी जिनके विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में चयन की संभावना में संशय है वे जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि अंतिम 15 में जगह बना सकें. आईए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में...

शिवम दुबे

  • शिवम दुबे (Shivam Dube) को हार्दिक पांड्या के विकल्प के रुप में देखा जाता है.
  • इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज में उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले से जोरदार रहा था.
  • उनकी बैटिंग बेहद प्रभावशाली रही थी. उसी समय से ये कयास लग रहे हैं कि उन्हें टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में जगह दी जा सकती है.
  • शिवम दुबे को पता है कि विश्व कप के लिए अंतिम 15 सदस्यों में जगह बनाना इतना आसान नहीं है.
  • इसलिए वे आईपीएल 2024 में बेहतर प्रदर्शन कर न सिर्फ चयनकर्ताओं पर दबाव बनाना चाहते हैं बल्कि विश्व कप में अपनी जगह को सुनिश्चित भी करना चाहते हैं.
  • सीजन के शुरुआती मैचों में दुबे ने विस्फोटक बल्लेबाजी से कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ता अजीत अगरकर का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
  • बता दें कि आरसीबी के खिलाफ दुबे ने 28 गेंदों में 34 जबकि गुजरात के खिलाफ 23 गेंदों में 51 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- “माही भाई ने जो…”, एमएस धोनी के इस दांव की वजह से CSK ने गुजरात को दी मात, ऋतुराज गायकवाड ने खोला राज

संजू सैमसन

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा. इस सवाल का जवाब भी आईपीएल 2024 से निकलेगा.
  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इसका जवाब बनने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
  • सैमसन ने सीजन के पहले मैच में एलएसजी के खिलाफ न सिर्फ अच्छी विकेटकीपिंग की थी बल्कि शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 6 जोरदार छक्के लगाते हुए 82 रन भी बनाए थे.
  • अगर वे लगातार ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो ईशान किशन, ऋषभ पंत, केएल राहुल को पीछे छोड़ते हुए विश्व कप के लिए अपनी जगह फिक्स कर सकते हैं.

रिंकू सिंह

  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जब से डेब्यू किया है निचले क्रम में जबरदस्त फिनिशर के रुप में उभरे हैं.
  • अपने छोटे करियर में ही उन्होंने कई मैच भारत को मुश्किल से निकालते हुए जीता दिए हैं.
  • पहले टी 20 विश्व कप में उनकी जगह तय मानी जा रही थी लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी 20 विश्व कप में वापसी ने उनका रास्ता मुश्किल कर दिया है.
  • अब रिंकू को अपनी जगह टी 20 विश्व 2024 (T20 World Cup 2024) में बनानी है तो आईपीएल 2024 में जोरदार बल्लेबाजी करनी होगी.
  • सीजन के पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर इसके संकेत दिए हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली को दूसरी हार थमाने को तैयार राजस्थान, इन 11 खिलाड़ियों पर संजू सैमसन खेल सकते हैं दांव

team india Sanju Samson Shivam Dube Rinku Singh T20 World Cup 2024 IPL 2024