New Update
Shivam Dube: स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ टी 20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. पिछले 2 साल के दौरान आईपीएल, घरेलू क्रिकेट और कुछ अंतराष्ट्रीय मैचों में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और छक्के लगाने की क्षमता को देखते हुए उनका चयन विश्व कप के लिए किया गया है.
शिवम (Shivam Dube) के चयन में कप्तान रोहित शर्मा की भी अहम भूमिका रही है. विश्व कप में शिवम का प्रदर्शन कैसा रहता है यह तो समय बताएगा लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले शिवम दुबे का एक बयान वायरल हो रहा है.
Shivam Dube क्रिकेट के मैदान पर करते हैं बेइमानी
- शिवम दुबे (Shivam Dube) ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जब वे गली क्रिकेट खेला करते थे.
- क्रिकेट मैच कराने के लिए अपना बैट लेकर आया करते थे. जब वे आउट हो जाते थे तो बैट लेकर घर चले जाते थे और फिर मैच खत्म हो जाया करता था.
- दुबे का ये बयान जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसलिए वायरल हो रहा है कि बचपन में अधिकांश लोग ऐसे ही किया करते हैं.
- खासकर, वे जिनके पास बैट या किट होती है. वे खेलकर निकल जाते हैं और बाकी खिलाड़ी बस देखते रह जाते हैं. इस वजह से गली क्रिकेट में कई बार लड़ाईयां भी होती हैं.
टीम इंडिया में क्या है शिवम की भूमिका?
- टी 20 विश्व कप 2024 के लिए जब टीम इंडिया में शिवम दुबे (Shivam Dube) का चयन हुआ था उसी समय उनकी भूमिका भी स्पष्ट कर दी गई थी. दुबे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं.
- उन्हें मीडिल ओवर में आकर तेज बल्लेबाजी करनी है और खासकर स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट लगाने हैं. इससे मध्य के ओवरों में टीम की रन गति बढ़ती रहेगी. दुबे के लिए ये कार्य नया नहीं है.
- वे पिछले कई साल से आईपीएल में सीएसके के लिए ये काम करते रहे हैं. टीम इंडिया के लिए चिंता की बात ये है कि जब से विश्व कप के लिए दुबे का चयन हुआ है उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान से शर्मनाक हार पर केन विलियमसन ने की अपनी ही टीम की बेइज्जती, “बोले- वो हर विभाग में हमसे बहुत अच्छे…”
दुबे का टी 20 करियर
- भारतीय टीम के लिए टी 20 में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 2019 में डेब्यू किया था. उन्हें बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.
- शिवम ने पिछले 5 साल में भारतीय टीम के लिए 22 टी 20 मैच खेले हैं जिसकी 15 पारियों में 39.43 की औसत और 143.75 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम 8 विकेट भी दर्ज है.
- अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी 20 सीरीज में दुबे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.