New Update
शिवम दुबे (Shivam Dube) की भारतीय क्रिकेट टीम में भूमिका अभी तक तय नहीं हो पाई है। बतौर ऑल राउंडर या सिर्फ महज एक बल्लेबाज? किस रूप में उनका चयन अजीत अगरकर करते हैं ये साफ नहीं हो पाया है। बहरहाल इन सबके बावजूद उनके प्लेइंग एलेवन में रहते हुए भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता है।
फाइनल में उन्होंने 16 गेंदों की 27 रन की पारी भी खेली थी। जिसके बाद से उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की मानी जा रही थी। लेकिन श्रीलंका दौरे पर शिवम को संभवतः बाहर बैठना पड़ सकता है।
Shivam Dube पर बना सस्पेंस
- 27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज आरंभ होगी।
- सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में टीम इंडिया टी20 के नए युग में प्रवेश कर चुकी है।
- अब बहुत से नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, इस लिस्ट में शिवम दुबे (Shivam Dube) का भी नाम है। श्रीलंका दौरे पर उन्हें टी20 और वनडे दोनों टीमों में चुना गया है।
- लेकिन क्या दुबे इस दौरे पर सभी मैच खेल पाएंगे इस पर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि संभावना है कि उन्हें हर मैच में सिर्फ पानी ही पिलाना पड़े।
प्लेइंग-XI में मौका मिलना मुश्किल
- दरअसल, श्रीलंका की पिच और परिस्थिति को देखते हुए टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि 2 स्पिन ऑल राउंडर को खिलाया जाए।
- जिसमें अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर तो अपनी जगह बना लेते हैं।
- हार्दिक पंड्या के रूप में 1 तेज गेंदबाज ऑल राउंडर मिल जाएगा, यानि की शिवम दुबे (Shivam Dube) की जगह टीम इंडिया में नहीं बनती हुई नजर आ रही है।
- अगर सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ हार्दिक को आराम दिया जाए तो ही दुबे की जगह बनेगी नहीं तो उनका खेलना लगभग नामुमकिन है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रदर्शन
- हाल ही में खत्म हुई जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शिवम दुबे (Shivam Dube) को बतौर ऑल राउंडर इस्तेमाल किया गया था।
- उन्होंने 3 मैच खेले जिसमें बल्लेबाजी करने का मौका सिर्फ आखिरी मैच में मिला जहां उन्होंने 26 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी हासिल किए।
- इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। इससे पहले 2 मैच में उन्होंने क्रमश: 11 रन देकर 1 विकेट झटका और बिना कोई विकेट लिए 27 रन दे दिए थे।
- बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर शिवम ने नीतीश कुमार रेड्डी को रिप्लेस किया था जो चोटिल हो गए थे। यानि की दुबे पहली पसंद नहीं थे।
यह भी पढ़ें - VIDEO: पहले LIVE मैच में दी गहरी चोट, फिर मरहम लगाने पहुंचे किरोन पोलार्ड, घटना देख फैंस भी हुए हैरान