Ravindra Jadeja: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहला मैच 28 रनों से जीता था. इस जीत के बाद इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लिश टीम से मिली हार के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है. दरअसल रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja)विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में अगर वह बाहर जाते तो उनकी जगह कौन ले सकता था? आइए आपको बताते हैं..
Ravindra Jadeja को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी!
हैदराबाद में भारत बनाम इंग्लैंड मैच के बाद रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल हो गए. उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट है. इस वजह से उनके इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में नहीं खेलने की संभावना है. क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. खबरों की मानें तो खेल के चौथे दिन बेन स्टोक्स ने उन्हें रन आउट कर दिया. इसी दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी स्कैनिंग रिपोर्ट हैदराबाद से मुंबई भेज दी गई है. अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वह दूसरे मैच से भी बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह तूफानी ऑलराउंडर शिवम दुबे को शामिल किया जा सकता है.
शिवम दुबे शानदार फॉर्म में
आपको बता दें कि शिवम दुबे फिलहाल अपने प्रचंड फोरम में चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने यूपी के खिलाफ तूफानी शतक लगाया है. मुंबई की ओर से खेलते हुए यह ऑलराउंडर 130 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 9 चौके भी लगाए. उन्होंने केरल के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक भी लगाया था. इससे पहले 5 जनवरी को पटना के खिलाफ उन्होंने 41 रन बनाए थे और 6 विकेट भी लिए थे. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें तुरंत अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बुलावा आ गया. ऐसे में जब रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja)चोटिल होते हैं तो यह संयोग बन रहा है कि टीम इंडिया इस ऑलराउंडर को टेस्ट के लिए बुला ले
शिवम दुबे का अंतरराष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि शिवम दुबे ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने केवल वनडे और टी20 क्रिकेट खेला है. अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और केवल दो अर्धशतक लगाए हैं. इन 20 मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 35 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से कुल 212 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक केवल 1 वनडे खेला है. उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 51 आईपीएल मैचों में करीब 142 की स्ट्राइक रेट से 1106 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 6 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:पिता शोएब की तीसरी शादी से बेटे की हालत हुई खराब, अब डर के मारे सानिया को आना पड़ा भारत